Jabalpur Crime News: दुबई से ऑनलाइन खिलाता है सट्टा, डी कंपनी के सटोरिया के दफ़्तर से 21 लाख जब्त
Jabalpur Crime News: डी कंपनी से जुड़े जबलपुर के सट्टा किंग सतीश सनपाल के राइट टाउन स्थित ऑफिस से पुलिस ने छपामारी करके साढ़े 21 लाख रुपए बरामद किये है.
![Jabalpur Crime News: दुबई से ऑनलाइन खिलाता है सट्टा, डी कंपनी के सटोरिया के दफ़्तर से 21 लाख जब्त Jabalpur Crime News Betting feeds online from Dubai, 21 lakh seized from the office of the bookie of the D company ANN Jabalpur Crime News: दुबई से ऑनलाइन खिलाता है सट्टा, डी कंपनी के सटोरिया के दफ़्तर से 21 लाख जब्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/21/88fe81ad8e5154f71af6943263af1b1f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jabalpur Crime News: डी कंपनी से जुड़े जबलपुर के सट्टा किंग सतीश सनपाल के राइट टाउन स्थित ऑफिस से पुलिस ने छपामारी करके साढ़े 21 लाख रुपए बरामद किये है.सतीश सनपाल फिलहाल दुबई(Dubai) में बैठकर आईपीएल क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा खिलाने का काम कर रहा है.एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि सनपाल का नेटवर्क दुबई सहित कई देशों में फैला है.कई बिन्दुओं को लेकर इसकी पड़ताल की जा रही है. एसपी बहुगुणा ने बताया कि सूचना मिली थी कि ओपन वैब पर सट्टा खिलवाने वाले सतीश सनपाल के लॉर्डगंज(Lordganj) थाना क्षेत्र के राइट टाउन में आर के टावर के चैम्बर नम्बर 203 तथा 204 में स्थित आलीशान दफ़्तर में सट्टे के कलेक्शन की रकम उसके गुर्गे अमित शर्मा एवं विवेक पाण्डे ने रखी हैं.
तमाम दस्तावेज के साथ 21 लाख 55 हजार 600 रुपए नगदी जप्त
उप पुलिस अधीक्षक अपराध प्रभात शुक्ला के नेतृत्व में एक टीम मौके पर पहुंची. तब यहाँ मौके पर मनोज सनपाल एवं दीपक रजक बैठे हुए मिले और उन्होंने अमित शर्मा एवं विवेक पांडे के बाहर जाने संबंधी जानकारी दी. बहुगुणा के अनुसार पूछताछ में यह भी पता के चला कि अमित शर्मा व विवेक पांडे सटोरिया सतीश सनपाल के लिए आईपीएल सट्टा से संबंधित राशि का लेन-देन करते हैं. इसके बाद आलमारी के डिजिटल लॉकर खुलवाने पर नकद 21 लाख 55 हजार 600 रुपए, 27 विभिन्न कम्पनियों की सीलें, 3 ऋण पुस्तिकाएँ, 7 नोटपैड, 34 नग चैक बुक, प्रॉपर्टी से संबंधित कागजात के अलावा डिजिटल इंडिया एक्सप्रेस समाचार पत्र का पंजीयन प्रमाण पत्र जब्त किया गया.
सतीश सनपाल ने बेनामी फर्मों में रकम जमा करने के संबंध में की चर्चा
एसपी ने इनकम टैक्स के अधिकारियों से चर्चा कर सटोरिए सतीश सनपाल ने बेनामी फर्मों में रकम जमा करने के संबंध में चर्चा की.इनकम टैक्स अधिकारियों ने मौके पर आकर जांच भी की गई. इस मौके पर लॉर्डगंज टीआई प्रफुल्ल श्रीवास्तव, उप निरीक्षक मनीष कुमार सिंह, क्राइम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक अजय पांडे, प्रधान आरक्षक ब्रह्म प्रकाश, महेंद्र पटेल, हर्षवर्धन, साइबर सेल के आरक्षक दुर्गेश, थाना लार्डगंज के सहायक उप निरीक्षक आशुतोष राय आदि मौजूद थे. गौरतलब है कि प्रशासन ने चार दिन पहले सतीश सनपाल के आदर्श नगर स्थित आलीशान घर के अवैध निर्माण को भी ढहा दिया था.
पुलिस ने तीन सटोरिया को किया गिरफ्तार
जबलपुर की ओमती पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा लगा रहे 3 सटोरियों को गिरफ्तार किया है.पुलिस के अनुसार गुरुवार की रात सूचना मिलने पर क्राइम ब्रांच की टीम ने गुरु कृपा ऑनलाइन बुकी की लिंक स्क्रीन में देखकर ऑनलाइन टी-20 मैच में दाँव लगा रहे ग्राम मोहगाँव सिवनी निवासी 21 वर्षीय नितिन विश्वकर्मा को पकड़ा गया, तब उसने साहेब रेस्टॉरेंट के पास 2 युवकों ने मोबाइल पर टी-20 मैच का सट्टा लगाने की जानकारी दी. इसके बाद बाइक क्रमांक एमपी 20 एनयू 4770 में आकर रसल चौक के पास गढ़ाफाटक लार्डगंज निवासी 19 वर्षीय अनुराग त्रिपाठी एवं मोहगाँव केवलारी सिवनी निवासी 19 वर्षीय अक्षय विश्वकर्मा को मैच में सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार किया गया. उनसे 4 मोबाइल, 2 लैपटॉप, 3 चार्जर आदि जब्त किए गए.
यह भी पढ़े-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)