Jabalpur Crime News: जबलपुर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में आज लेडी डॉक्टर की पिटाई से हंगामा मच गया. विरोध में अस्पताल के सभी डॉक्टर काम बंद कर एसपी कार्यालय पहुंच गए. घंटों चले हंगामे के बीच डॉक्टरों ने एसपी से घटना की शिकायत की. अस्पताल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने का आश्वासन मिलने पर डॉक्टर शांत हुए. पुलिस ने आरोपी महिला मरीज को मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. जबलपुर के जिला अस्पताल (विक्टोरिया अस्पताल) में एक महिला मरीज ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर आकांक्षा श्रीवास्तव से टांके लगवाने की बात कही. लेडी डॉक्टर ने महिला मरीज को पहले सर्जन से चेकअप करवाने की सलाह दी. डॉक्टर आकांक्षा श्रीवास्तव की सलाह पर महिला मरीज भड़क गई और मारपीट शुरू कर दी.


अस्पताल में लेडी डॉक्टर की पिटाई से मचा हंगामा


घटना से नाराज जिला अस्पताल के तमाम डॉक्टरों ने काम बंद कर दिया. उन्होंने एसपी कार्यालय पहुंचकर लेडी डॉक्टर से बदसूलकी की शिकायत की. पीड़ित डॉक्टर आकांक्षा श्रीवास्तव का कहना है कि इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी के दौरान महिला मरीज ने बदसलूकी और मारपीट की है. घटना के वक्त मौके पर कोई भी मौजूद नहीं था. जिला अस्पताल में सुरक्षा गार्ड की हमेशा से कमी रही है. ऐसे हालात में अस्पताल में काम करना बेहद मुश्किल हो रहा है. आए दिन डॉक्टरों के साथ बदसलूकी की घटना सामने आ रही है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय मिश्रा ने भी घटना पर नाराजगी जाहिर की. उनका कहना है कि पहले भी जिला अस्पताल में डॉक्टरों के साथ मारपीट की घटना हो चुकी है.


आरोपी महिला मरीज को पुलिस ने किया गिरफ्तार


मांग के बावजूद पुलिस की सुरक्षा अस्पताल को नहीं मिली. एक बार फिर पुलिस अधीक्षक से सभी डॉक्टरों ने जिला अस्पताल में पर्याप्त पुलिस बल तैनाती की मांग की है. जिला अस्पताल में हंड्रेड डायल का एक स्टेशन बनाने की भी गुहार लगाई गई है. जबलपुर के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने डॉक्टरों को आश्वासन दिया है कि जल्दी अस्पताल में पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किया जाएगा. पुलिस ने ओमती थाने में मुकदमा दर्ज कर महिला मरीज को गिरफ्तार कर लिया है.


राहुल गांधी की भगवान राम से तुलना कर विवादों में आए सलमान खुर्शीद, खंडवा SP से FIR दर्ज करने की उठी मांग