Jabalpur: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर जिले (Jabalpur) में इंसानियत को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक ने मानसिक रूप से बीमार अपने पिता की हत्या कर दी. पनागर थाना क्षेत्र (Panagar Police Station) में ग्राम कसही (Village Kasahi) के पास मुन्नालाल प्रजापति की हत्या के मामले में पुलिस (MP Police) ने मृतक के पुत्र ब्रजेंद्र उर्फ बिज्जू प्रजापति (21 साल) को गिरफ्तार कर लिया है. पनागर पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है.


पुलिस ने हत्या के संबंध में ये कहा
टीआई विजय अम्भोरे ने बताया कि 26 नवंबर को ग्राम कसही के पास मुन्नालाल प्रजापति घायलावस्था में मिले थे. उन्हें उनकी पत्नी सड़क से उठाकर घर ले गई थी, जहां उसकी मौत हो गई. इस हत्या की जांच में जुटी पुलिस ने संदेह के आधार पर मृतक के पुत्र ब्रजेंद्र से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान पहले उसने आनाकानी की, लेकिन उसकी संदिग्ध गतिविधियों के कारण पुलिस को उस पर संदेह हो रहा था. आरोपी युवक ने पुलिस को बताया कि वह ड्राइवरी करता है. घटना के समय वह एक शादी में था. पुत्र की इस हरकत से पूरा गांव सकते में है.


पुलिस जांच में पता चला कि घटना वाले दिन ब्रजेंद्र का गाड़ी लेकर ग्राम निपनिया गया था. वहां जब उसकी गाड़ी में डीजे लोड किया जा रहा था, इस दौरान वह दो घंटे के लिए गायब हो गया था. इस जानकारी के आधार पर आरोपी से पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो वह टूट गया. आरोपी ब्रजेन्द्र ने बताया कि उसके पिता मानसिक रूप से बीमार थे. उनकी सेवा करके वह परेशान हो गया था और इसी के चलते उसने चाकू से पिता की हत्या की थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया.


यह भी पढ़ें: Indore News: इंदौर लॉ कॉलेज में विवादित किताब मामला, लेखिका फरहत खान को पुणे से किया गया गिरफ्तार