Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में आज गुरुवार (18 मई) की सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब पार्क में टहल रहे बुजुर्ग पर गुंडों ने तलवार से हमला कर दिया. इस घटना में तीन बुजुर्ग घायल हो गए है.पार्क में आतंक मचाने के बाद गुंडे दीवार फांद कर भाग गए. बताया जाता है कि गुंडे युवतियों से छेड़छाड़ कर रहे थे. बुजुर्गों ने उन्हें रोका तो उन्होंने हमला कर दिया. इस घटना से लोगों में रोष बना हुआ है और उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और प्रशासन से सवाल उठाये है.



गुलौआ तालाब के पार्क में तैनात चौकीदार राजेश दुबे के मुताबिक युवतियों और किशोरियों के साथ छेड़खानी करने से मना करने पर बदमाशों ने तलवार और चाकू से हमला कर तीन बुजुर्गों को घायल कर दिया है. सुबह के समय गुलौआ तालाब पार्क में लोग मॉर्निंग वाक कर रहें थे, तभी दो लड़के पार्क में घूम रहीं महिलाओं के साथ छेड़खानी करने लगे. कुछ लोगों ने जब उन्हें इसके लिए डांटा तो दोनों लड़के वहां से चले गए. थोड़ी देर बाद चार से पांच लड़के हथियारों से लैस होकर आए और वहां घूम रहे लोगों पर तलवार से हमला करना शुरू कर दिया.

तीन बुजुर्गों को आई चोट
घटना में तीन बुजुर्गों को चोट आई है,जिन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया है.प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तलवार लेकर आए गुंडों ने बिना कुछ कुछ बोले लोगों पर हमला कर दिया.उनके द्वारा तलवार मारने से एक दादा के पैर में चोट लगी, एक की उंगली कट गई और एक के पीठ में चोट लगी है.बाद में हमलावर पार्क की दीवार कूदकर भाग गए. घटना की सूचना पार्क के चौकीदार ने संजीवनी नगर पुलिस थाने को दी.

सूचना मिलते ही पहुंचे लोग
वारदात की सूचना मिलते ही महापौर जगत बहादुर सिंह के अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय अग्रवाल और सीएसपी प्रतिष्ठा राठौर भी मौके पर पहुंची.बताया जा रहा है कि इस घटना में पार्क में टहल रहे अशोक सिंह, राकेश चक्रवर्ती और वीरेंद्र पटेल घायल हुए है,जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. सीएससी प्रतिष्ठा राठौर के मुताबिक आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.इस पूरे घटनाक्रम को लेकर पुलिस का कहना है कि यह जांच का विषय है कि विवाद छेड़खानी को लेकर हुआ था या फिर कुछ और वजह है.

एएसआई पर भी अभद्रता करने का लगा आरोप
महापौर जगत बहादुर सिंह ने इस घटना को लेकर खेद जताया है और कहा कि पुलिस के द्वारा ना ही वहां पर न गश्त की जाती है और ना ही वहां पर अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर कार्रवाई की जाती है.महापौर ने आज हुए घटनाक्रम में एक एएसआई पर भी लोगों के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए दोषी पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई की मांग की है. इस घटना से नाराज लोगों ने जमकर गुस्सा जाहिर किया.उन्होंने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दोषियों को तुरंत पकड़ने की मांग की.


ये भी पढ़ें: MP News: कूनो नेशनल पार्क में चीतों को रखने के लिए पर्याप्त जगह नहीं, जानें- किसने कही ये बात?