Jabalpur Crime: ज्वेलरी शॉप से सोने के मंगलसूत्र चुराते सीसीटीवी कैमरे में कैद महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना जबलपुर के बरगी थाना क्षेत्र की है. आरोपी महिलाओं के पास से चोरी का माल भी जब्त हुआ है. बरगी थाना क्षेत्र में ज्वेलर्स की दुकान पर जेवर देखने के बहाने मंगलसूत्र चुराने वाली तीनों महिलाएं पड़ोसी जिले नरसिंहपुर के गोटेगांव की निवासी हैं. आरोप है कि आसपास के जिलों में ज्वेलर्स की दुकान पर जाकर इसी तरह सोने-चांदी के जेवरों पर हाथ साफ करती थीं.
सीसीटीवी फुटेज में कैद महिला चोरों की करतूत
बरगी टीआई रितेश पांडे के मुताबिक बरगी निवासी विश्वजीत सोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी मेन रोड बरगी में कैलाश चंद्र ज्वेलर्स के नाम से सोने चांदी की दुकान है. 20 दिसंबर को दुकान बंद करते समय वजन मिलाने पर जेवर का वजन कम निकला. इसके बाद सामान का मिलान किया तो सोने का एक पांचाली मंगलसूत्र गायब था. उसने अपने भाई के साथ जब दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज चेक किया तो उसमें स्पष्ट दिखा कि दो युवतियां और एक महिला दुकान में जेवर देखने के बहाने मंगलसूत्र की चोरी कर रही हैं.
निशानेदी पर शॉप से चोरी के जेवरात बरामद
बरगी टीआई रितेश पांडे ने बताया कि चोरी की रिपोर्ट के बाद सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दिख रही महिलाओं की फोटो आसपास के ज्वेलर्स को दिखाते हुए पतासाजी शुरू की गई. इसी बीच सूचना मिली कि 3 संदिग्ध महिलाएं बरगी नगर में घूम रही हैं. पुलिस ने तीनों को हिरासत में लिया और सीसीटीवी फुटेज से चेहरा मिलाया तो चोरी करने वाली महिलाएं निकलीं. पूछताछ में तीनों ने कुम्हारी मोहल्ला गोटेगांव जिला नरसिंहपुर निवासी 45 वर्षीय दुर्गा भदौरिया, 23 वर्षीय तरुणा भदोरिया और 19 वर्षीय पूजा भदोरिया बताया. आरोपी महिलाओं ने चोरी के जेवर गोटेगांव में रखे होने की जानकारी दी. निशानदेही पर पुलिस की एक टीम ने पांचाली मंगलसूत्र, दो चांदी की अंगूठी, एक जोड़ी सोने की बाली, एक सोने की लोंग बरामद किया.
Election 2022: चुनावी राज्यों के अधिकारियों के साथ केंद्र की बैठक, EC ने भी लिया ब्योरा
दिल्ली में Pre-Primary और Primary कक्षाओं के लिए सर्दी की छुट्टी का एलान