MP News: जबलपुर (Jabalpur) के ग्वारीघाट क्षेत्र में 2 दिन पहले हुए विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई. नाव में सवारी बैठाने की बात को लेकर दो युवकों में विवाद हुआ था. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले का मुख्य आरोपी अभी भी फरार है. फरार आरोपी और मृतक दोनों ग्वारीघाट में नर्मदा नदी में नाव चलाते थे.
अस्पताल में मृत घोषित
ग्वारीघाट की थाना प्रभारी भुवनेश्वरी चौहान ने बताया कि मंगलवार दोपहर पुलिस को बर्मन मोहल्ला दुर्गा मंच के सामने मारपीट में घायल एक युवक को भण्डारी अस्पताल लाये जाने की सूचना मिली थी. पुलिस को पुरानी रेलवे स्टेशन ग्वारीघाट निवासी अजय बर्मन ने बताया कि दुर्गा मंच के पास उसके चाचा के लड़के राहुल बर्मन के साथ सत्यम बर्मन, नरबद बर्मन, दीपक यादव और इंगा बर्मन गाली-गलौच कर रहे थे. राहुल बर्मन ने गालियां देने से मना किया तो चारों उसके साथ मारपीट करने लगे. इस बीच सत्यम बर्मन ने चाकू से हमला कर राहुल बर्मन के गले में दाहिने तरफ चोट पहुंचा दी. जिससे राहुल बर्मन बेहोश होकर जमीन पर गिर गया. राहुल को इलाज के लिए बाइक से भण्डारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मुख्य आरोपी फरार
पुलिस ने सरगर्मी से तलाश करते हुए इस मामले के आरोपी नरबद बर्मन (उम्र 38 वर्ष) , दीपक यादव (उम्र 20 वर्ष) दोनों निवासी बर्मन मोहल्ला ग्वारीघाट, इंगा उर्फ विनोद बर्मन (उम्र 22 वर्ष) निवासी उमाघाट तिराहा ग्वारीघाट को हिरासत में लेते हुये पूछताछ की. पूछताछ में पाया गया कि मृतक राहुल बर्मन और आरोपी सत्यम बर्मन दोनों ग्वारीघाट में नाव चलाते थे. दो दिन पूर्व सवारी बिठाने को लेकर दोनों में वाद-विवाद हुआ था. उसी बात को लेकर मंगलवार को फिर दोनों में विवाद हो गया. इस पर चारों आरोपियों ने चाकू मारकर राहुल की हत्या कर दी. फिलहाल मुख्य आरोपी सत्यम बर्मन फरार है.