MP News: जबलपुर में अदम्य साहस और बेजोड़ अनुशासन का परिचय देते हुए भारतीय सेना की डेयरडेविल्स (DARE DEVIL'S) की टीम ने जब जबलपुर में हैरतअंगेज करतब दिखाए तो देखने वालों ने दांतो तले उंगलियां दबा ली. करीब 33 बुलेट मोटरसाइकिलों पर सवार डेयर डेविल्स के जांबाजों ने शुक्रवार की शाम को एक घंटे तक अपने हैरान कर देने वाले करतबों से दर्शकों को बांधे रखा. दरअसल, भारतीय सेना की यूनिट वन एसटीसी (1 STC) की डेयरडेविल्स टीम के नाम करीब 30 विश्व रिकॉर्ड दर्ज हैं. जिनमें गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड शामिल हैं. 


दिखाए हैरतअगेज करतब
हालही में कुपवाड़ा में एलओसी पर जाकर डेयर डेविल्स की टीम ने पहली बार प्रदर्शन करते हुए विश्व रिकॉर्ड कायम किया था. जबलपुर में वन एसटीसी के गौरीशंकर परेड ग्राउंड में बुलेट पर सवार होकर डेयरडेविल्स के जवानों ने 50 से ज्यादा हैरतअंगेज करतब दिखाए. इस दौरान डेयरडेविल्स के कैप्टन आशीष राणा की अगुवाई में जांबाजो ने एक से बढ़कर एक जोखिम भरे साहसिक करतब दिखाए. जिसे देखकर दर्शक तालियां बजाने पर मजबूर हो गए.


Bhopal News: चीतों के बाद अब मध्य प्रदेश में होगी जेब्रा-जिराफ की दस्तक, वन मंत्री ने कहा- 26 जनवरी से पहले आएंगे जेब्रा-जिराफ




लोगों ने की हौसला अफजाई
डेयरडेविल्स के जवानों ने करीब एक घंटे तक आपने बेजोड़ प्रदर्शन को जारी रखा. इस प्रदर्शन के दौरान डेयरडेविल्स की टीम ने ओपन क्रॉसिंग,ओपन सैलूट,पैरेलल क्रॉसिंग,सुसाइड क्रॉसिंग,साइड बैलेंस,थ्री मैन बैलेंस और पिरामिड बनाकर हर किसी का मन मोह लिया. डेयरडेविल्स के जांबाजों की हौसला अफजाई करने के लिए सेना के मध्य भारत एरिया के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल एम के दास के अलावा कई वरिष्ठ सैन्य अधिकारी भी ग्राउंड में मौजूद रहे,जिन्होंने जवानों के प्रदर्शन की जहां सराहना की. इस मौके पर लेफ्टिनेंट जनरल दास ने उम्मीद भी जताई कि डेयरडेविल्स के जांबाज जल्द ही एक और विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे. वहीं, टीम कैप्टन आशीष राणा ने कहा कि हमारी टीम को पहली बार एलओसी पर प्रदर्शन करने का गौरव हासिल है. जल्द ही डेयरडेविल्स की टीम नया विश्व कीर्तिमान बनाने के लिए तैयारी कर रही है.


Khandwa News: खंडवा में होगा किशोर कुमार अलंकरण समारोह, इन कलाकारों को किया जाएगा सम्मानित