Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में चल रही बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा में बुधवार को एक सवा साल की बच्ची की मौत हो गई. बच्ची अपने माता-पिता के साथ कटनी जिले के ढीमरखेड़ा से यहां कथा में आई थी. अभी बच्चे की मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. जबलपुर पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
एडिशनल एसपी प्रियंका शुक्ला ने बताया कि मंगलवार को दोपहर में 1:30 बजे के आसपास पुलिस स्टाफ ने एक महिला की गोद में बच्ची को बेसुध देखा. बच्ची को एक टॉवल में लपेटकर लिटाया गया था. तत्काल पनागर थाना प्रभारी रितेश मिश्रा के वाहन में बच्ची को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन उसकी हालत नाजुक होने के कारण उसे जबलपुर के जिला अस्पताल भेजा गया. यहां चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया.
पोस्टमार्ट रिपोर्ट आने के बाद चलेगा पता
एएसपी प्रियंका ने आगे बताया कि कटनी जिले के ढीमरखेड़ा निवासी मनोहर पटेल अपनी सवा साल की बच्ची देवांशी पटेल को लेकर पनागर में चल रही बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा में पहुंचे थे. पुलिस का कहना है कि जिला अस्पताल से रिपोर्ट मिलने के बाद ही बच्ची की मौत का कारण पता चल सकेगा.
पहले भी हुई कई लोगों की मौत
बता दें कि इसके पहले भी छतरपुर जिले में बागेश्वर धाम सरकार के कार्यक्रम में कुछ लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, बागेश्वर धाम सरकार में चमत्कार की उम्मीद लेकर बहुत से लोग अपने बीमार परिजनों को इलाज के लिए भी लेकर आते हैं. अक्सर मौतों की वजह अत्यधिक भीड़ या बीमारी होती है.
ये भी पढ़ें