MP News: जबलपुर में बना सेना के जवानों के लिए चलता फिरता 'थर्मस,' हर मौसम में मिलेगा बैक्टीरिया फ्री पानी
Jabalpur News: भारतीय सेना अत्यंत मुश्किल परिस्थितियों में भी देश की सरहदों को सुरक्षित करनें में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है.इसे जबलपुर की डिफेंस फैक्ट्री ने तैयार किया है.
Jabalpur News Today: थार का मरुस्थल हो या सियाचिन का ग्लेशियर, अब भारतीय सेवा के जवानों को बैक्टीरिया फ्री पीने का पानी मिल सकेगा. जबलपुर की डिफेंस क्षेत्र की व्हीकल फैक्ट्री ने सेना के लिए एक चलता फिरता 'थर्मस' तैयार किया है. इस वाटर बाउजर (चलता-फिरता थर्मस) में माइनस और प्लस 45 डिग्री सेल्सियस के बाहरी वातावरण में भी पीने का पानी सामान्य तापमान में स्टोर रहता है.
व्हीकल फैक्ट्री जबपुर के संयुक्त महाप्रबंधक रामेश्वर मीणा ने एबीपी लाइव से बातचीत में बताया कि सेना के लिए बनाए गए वाटर बाउजर के फीचर को खास तौर पर साझा किया. उन्होंने कहा कि अब भारतीय सेना को विपरीत मौसम वाले दूरस्थ और दुर्गम क्षेत्रों में पीने के पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा.
जवानों को मिलेगा बैक्टीरिया फ्री पानी
व्हीकल फैक्ट्री ने जो मोबिलिटी वाला स्पेशल वाहन तैयार किया है,उसकी मदद से अब सेना के जवानों को बैक्टीरिया फ्री पीने का पानी मिल सकेगा. दरअसल,व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर ने भारतीय सेना के लिए पांच हजार लीटर क्षमता का वाटर बाउजर तैयार किया है, जो विपरीत परिस्थितियों में भी पानी के पीने योग्य बनाए रखने में सक्षम है.
व्हीकल फैक्ट्री द्वारा तैयार किए गए इस वाटर बाउजर को वाहन में रखकर दुर्गम से दुर्गम इलाके में भी आसानी से ले जाया जा सकता है. वाटर बाउजर को विशिष्ट मापदंडों के साथ डिजाइन किया गया है. यह अत्यधिक प्रतिकूल मौसम में भी पीने के पानी की आवश्यकता को पूरा करने में सक्षम है.
व्हीकल फैक्ट्री जबालपुर के संयुक्त महाप्रबंधक रामेश्वर मीणा के मुताबिक इस वाटर बाउजर को विशेष खाद्य ग्रेड स्टील के साथ डिजाइन किया गया है, जो 72 घंटे तक बिना किसी बैक्टीरिया के पानी की गुणवत्ता को बनाए रखता है. चाहे रेगिस्तान की शरीर को झुलसा देने वाली तेज गर्मी हो या फिर सियाचिन और लेह लद्दाख की हड्डी तक जमा देने वाली सर्दी (माइनस 45 डिग्री सेल्सियस से लेकर प्लस 45 डिग्री सेल्सियस) में यह वाटर बाउजर पानी की गुणवत्ता को खराब नहीं होने देता है.
72 घंट में दिखता है मामूली असर
किसी भी मौसम में पानी के तापमान में 72 घंटे के दौरान सिर्फ 5 डिग्री सेल्सियस का अंतर आता है. एक समान तापमान बनाए रखने के लिए इस वाटर बाउजर को इंसुलेशन के साथ तीन परतों में बनाया गया है. विशेष दूरी और ऊंचाई पर तैनात सैनिकों तक पीने का पानी को वाटर बाउजर से पहुंचाने के लिए अतिरिक्त सुविधाएं भी दी गई है.
व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर के मुख्य महाप्रबंधक संजीव भोला ने एबीपी लाइव को बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में भारतीय थल सेना से 5 हजार लीटर के वाटर बाउजर की आपूर्ति का वर्क आर्डर मिला है. व्हीकल फैक्ट्री को ऐसे 735 वाटर बाउजर बनाकर भारतीय सेना को देने हैं,जिसमें से एक तैयार हो गया है. इसकी टेस्टिंग भी कर ली गई है और अब जल्द ही पूरे ऑर्डर को तैयार कर भारतीय सेना को वाटर बाउजर सौंप दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले MP में BJP को बड़ा झटका, इस सांसद ने छोड़ी पार्टी