Dhirendra Shastri: हिंदू राष्ट्र की मांग पर फिर बोले धीरेन्द्र शास्त्री- 'चार-पांच साल जिंदा रहा तो दूसरे धर्म वाले भी हरि-हरि बोलेंगे'
जबलपुर में अपनी कथा के दौरान सोमवार को पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने बड़ा दावा कर दिया है. उनका कहना है कि यदि वे चार-पांच साल जिंदा रहे तो दूसरे धर्म वाले भी हरि-हरि बोलने लगेंगे.
![Dhirendra Shastri: हिंदू राष्ट्र की मांग पर फिर बोले धीरेन्द्र शास्त्री- 'चार-पांच साल जिंदा रहा तो दूसरे धर्म वाले भी हरि-हरि बोलेंगे' Jabalpur Dhirendra Krishna Shastri claimed in 5 years other religions will start to say hari hari ann Dhirendra Shastri: हिंदू राष्ट्र की मांग पर फिर बोले धीरेन्द्र शास्त्री- 'चार-पांच साल जिंदा रहा तो दूसरे धर्म वाले भी हरि-हरि बोलेंगे'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/28/aeeba98a5fba8cb432bfafc79bc152211679978656788646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dhirendra Krishna Shastri: बागेश्वरधाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यदि वे चार-पांच साल जिंदा रहे तो दूसरे धर्म वाले भी हरि-हरि बोलने लगेंगे. उनका कहना है कि हम उनसे बुलवाकर रहेंगे. हम चाहते है कि भारत में ये जो पूजा के नाम पर, दरबारों के नाम पर, धामों के नाम पर, भगवानों के नाम पर धंधा चलता है, उसे नहीं चलने देंगे. अब मस्तक पर तिलक होगा और भारत हिन्दू राष्ट्र होगा.
दरसअल बागेश्वरधाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने जबलपुर में अपनी कथा के दौरान सोमवार को दिव्य दरबार लगाया था. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे किसी धर्म के विरोधी नहीं है. वे नफरत के नहीं बल्कि प्रेम के आदि हैं और गर्व से कहते हैं कि हम हिंदुत्ववादी है. उन्होंने कहा कि हनुमान जी आए ही इसलिए हैं, अब बागेश्वर बालाजी कि मस्तक पर तिलक होगा और भारत हिन्दू राष्ट्र होगा.हम करवा कर रहेंगे. इसलिए कहा है कि तुम मेरा साथ दो हम हिन्दू राष्ट्र देंगे.
लव जिहाद को लेकर भीड़ को दिया चैलेंज
पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने इस दौरान उपस्थित भीड़ को चैलेंज देते हुए कहा कि यदि आप बुजदिल नहीं है तो कोई आपकी बहू-बेटियों से लव जिहाद नहीं करेगा. कोई भगवान राम की यात्रा मार्ग पर पत्थर नहीं फेंकेगा. वहीं धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने यह भी कहा कि वे अंग्रेजों की ठठरी बांधने जल्द की अमेरिका जाएंगे. उन्होंने कहा कि वे 15 अगस्त को अमेरिका में तिरंगा झंडा फहराएंगे. ये बात उन्होंने जबलपुर में सोमवार को अपने दिव्य दरबार में कैलिफोर्निया से आए एक भक्त के सामने कही. गौरतलब है कि अपने इसी कार्यक्रम के दौरान धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने एक हैरान कर देने वाली घोषणा की थी. उन्होंने बताया था कि उनकी अगली श्रीमद भागवत कथा का आयोजन एक मुस्लिम परिवार करेगा. उन्होंने कहा था कि अब टोपी वाले भी उनकी राम कथा सुनेंगे.
ये भी पढ़ें: Dhirendra Shastri: धीरेंद्र शास्त्री जबलपुर में बोले- 'अब टोपी वाले भी राम कथा सुनेंगे', जानें क्या है पूरा मामला
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)