Jabalpur News: बिना पहचान पत्र वालों को इस तरह लगाई जा रही कोरोना वैक्सीन, स्वास्थ्य महकमे की हो रही तारीफ
जबलपुर में कोरोना वैक्सीन से वंचित बिना आधार कार्ड या अन्य किसी पहचान पत्र वाले करीब 4000 लोगों को चिन्हित किया गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीमें इन्हें ढूंढकर कोरोना वायरस वैक्सीन लगा रही हैं.
Jabalpur News: जबलपुर जिले में स्वास्थ्य महकमे ने कोरोना वैक्सीन से वंचित बिना आधार कार्ड या अन्य किसी पहचान पत्र वाले करीब 4000 लोगों को चिन्हित किया है. स्वास्थ्य महकमें की टीमें अब इन्हें ढूंढ-ढूंढकर कोरोना वायरस की वैक्सीन लगा रही हैं. इन लोगों में मंदिरों के बाहर भीख मांगने वाले, बेसहारा घूमने वाले, दूरदराज के इलाकों से शहर पहुंचे मजदूरों समेत रेलवे स्टेशन और नशा मुक्ति केंद्र में पहुंचे लोग शामिल हैं.
बिना आधार कार्ड वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा
जिला टीकाकरण अधिकारी एस एस दहिया ने बताया कि शत प्रतिशत वैक्सीनेशन का टारगेट पाने के लिए स्वास्थ्य महकमा कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. ना केवल पहचान पत्र वाले लोगों बल्कि जिनका कोई आधार कार्ड नहीं है ऐसे लोगों को भी स्वास्थ्य महकमा चिन्हित करके वैक्सीन लगा रहा है.
30 दिसंबर सभी को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य
जबलपुर में फिलहाल ऐसे करीब 3200 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. स्वास्थ्य महकमे का प्रयास है कि जिले में 30 दिसंबर के पहले शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन पूरा हो जाए. इसके लिए लगातार गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं. अब तक जबलपुर जिले में 19 लाख 70 हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है.
15 लाख से अधिक लोगों को दूसरी डोज लगी
15 लाख 70 हजार लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज भी लग गई है. जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एस एस दहिया का कहना है कि लगातार बिना आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र वाले लोगों की खोज जारी रहेगी. ना केवल पहली बल्कि ऐसे लोगों को दूसरी डोज भी समय पर लग सके, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें:
Jabalpur News: 80 साल के बुजुर्ग ने 65 साल की महिला से किया रेप, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस