Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में फर्जी शादी रचाकर 1.26 लाख रुपये ठगने के आरोप में एक दंपति को गिरफ्तार किया गया है. इस दंपति पर पांच-पांच हजार रूपये का इनाम घोषित था. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी है. लॉर्डगंज पुलिस थाने के निरीक्षक प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी सुमन जैन (20) और उसके पति भानु (22) ने दुल्हन की तलाश में आए पन्ना जिले के रहने वाले जयप्रकाश तिवारी (33) के साथ कथित धोखाधड़ी की थी.


खुद को भाई बहन बताते थे
उन्होंने कहा कि जयप्रकाश द्वारा इस साल जुलाई में की गई शिकायत के आधार पर इस दंपति को शुक्रवार को शताब्दीपुरम इलाके से गिरफ्तार किया गया. श्रीवास्तव ने बताया कि जयप्रकाश को ठगने के लिए इस दंपति ने अपने आप को भाई-बहन बताया और अदालत के बाहर वकील बने एक व्यक्ति के सामने एक रजिस्टर पर हस्ताक्षर करवाकर आठ जुलाई को भानु ने सुमन की फर्जी शादी जयप्रकाश से रचाई थी.


चार आरोपी पहले ही गिरफ्तार
श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले में चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि भानु एवं सुमन इस मामले में फरार थे और उनको पकड़ने के लिए पांच-पांच रूपये का इनाम घोषित किया गया था. उन्होंने बताया कि इस मामले में एक अन्य आरोपी फरार है और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं. श्रीवास्तव ने कहा कि कपड़े और जेवर आदि खरीदने के तौर पर जयप्रकाश से इन आरोपियों ने ये पैसे मांगे थे और पैसे लेने के बाद सुमन एवं भानु मौके से फरार हो गये थे.


ये भी पढ़ें:


Dantewada News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में 16 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, जानिए- अबतक कितने कर चुके हैं सरेंडर


Jharkhand News: सीएम हेमंत सोरेन के ट्विटर का फर्जी स्क्रीनशॉट शेयर कर किया लॉकडाउन का दावा, सरकार ने दिया ये आदेश