Jabalpur Rail Division Trains: रेल यात्रियों के लिए बेहद जरूरी सूचना है. जबलपुर रेल मंडल के तहत न्यू कटनी जंक्शन में रेलवे द्वारा ट्रैक डबलिंग का कार्य किया जाना प्रस्तावित है. इसके तहत प्री-नान इंटरलाकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य रेलवे द्वारा 16 सितंबर से किया जायेगा. निरंतर 18 दिनों तक चलने वाले इस कार्य से बिलासपुर और सिंगरोली मार्ग पर रेल ट्रैक की संख्या बढ़ने से यात्रियों की सुविधा बढेगी. इस महत्वपूर्ण कार्य के चलते रेल प्रशासन ने यहां से गुजरने वाली 46 यात्री गाड़ियों का परिचालन निरस्त किया गया है.

यह ट्रेनें रहेंगी रद्द
इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन ने बताया कि उक्त कार्य के चलते बिलासपुर से जबलपुर होकर इंदौर जाने वाली नर्मदा एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 18234/18233) को 16 सितंबर से 3 अक्टूबर तक निरस्त किया गया है. इसी तरह जबलपुर से अंबिकापुर के बीच चलने वाली इंटरसिटी ( ट्रेन नंबर 11265/11266) और जबलपुर से सिंगरौली के बीच चलने वाली (ट्रेन नम्बर 11651/11652) भी 15 सितंबर से 3 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी. जबलपुर से संतरागाछी के बीच चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस 21 से 29 सितम्बर को रद्द रहेगी.


MP Lumpy Virus: उज्जैन में मवेशियों के आवागमन पर लगी रोक, दूध के दाम बढ़ने की आशंका

कई गाड़ियों के बदले गए है रूट
प्रबंधक विश्व रंजन ने बताया कि वलसाड से जबलपुर होकर पुरी के लिए चलने वाली बलसाड–पुरी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 22909) का परिचालन भी 22 सितंबर से 29 सितंबर तक निरस्त रहेगा. इसी तरह कटनी होकर बिलासपुर से भोपाल जाने वाली यात्री गाड़ी (नम्बर 18236/18235) एवं बिलासपुर–रीवा पैसेंजर गाड़ी (नम्बर 18247/18248) भी 15 सितम्बर से 02 अक्तूबर तक निरस्त रहेगी. उन्होंने बताया कि इसी तरह सिंगरौली से भोपाल और निजामुद्दीन, दुर्ग से कानपुर और नौतनवा के बीच चलने वाली यात्री साप्ताहिक यात्री गाड़िया भी 18 सितम्बर से उक्त कार्य अवधि के बीच नहीं चलेगी.इंटर लाकिंग कार्य के चलते के रेल प्रशासन ने कटनी से होकर जाने वाली 12 यात्री गाडियों के परिचालन रेल मार्ग भी बदले है.अब वे परिवर्तित मार्ग से चलेगी.


Sanchi: सांची को MP की पहली सोलर सिटी बनाने की तैयारी, आठ मेगावाट के चार पैनल लगेंगे