Jabalpur News: जबलपुर में अजीबोगरीब मामला, कुत्ते ने मेमने को मार डाला तो मालिक पहुंचे थाने, कार्रवाई की मांग की
MP News: जबलपुर में बकरी के बच्चे को पड़ोसी के कुत्ते ने काट लिया और उसकी मौत हो गई. इससे दुखी एक दंपत्ति बकरी के मृत बच्चे को लेकर पुलिस थाने पहुंच गये.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश पुलिस के सामने एक अजीब मामला सामने आया है. जबलपुर में बकरी के बच्चे (मेमने) को पड़ोसी के कुत्ते ने काट लिया और उसकी मौत हो गई. इससे दुखी एक दंपत्ति बकरी के मृत बच्चे को लेकर पुलिस थाने पहुंच गये. जहां दंपत्ति की शिकायत पर पुलिस ने मेमने को पोस्टमार्टम के लिए वेटेरनरी हॉस्पिटल भेजते हुए मामला की जांच शुरू कर दी. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
पालतू कुत्ते ने बनाया अपना शिकार
दरअसल जबलपुर जिले के चरगवां थाना अंतर्गत भड़पुरा गांव में एक पालतू कुत्ते ने मेमने को अपना निशाना बना लिया. कुत्ते के काटने से बकरी के बच्चे की मौत हो गई. इसके बाद गांव में ही रहने वाले एक दंपत्ति बकरी के बच्चे को लेकर पुलिस थाने पहुंचे और कुत्ते के मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे.
पति के साथ चरगवां थाने पहुंची बबीता बाई रजक ने पुलिस को बताया कि उसका बकरी का बच्चा घर में ही खेल रहा था. उसी बीच गांव के रहने वाले टक्कल बर्मन के कुत्ते ने आकर उसे काट लिया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई. जब इस बात की शिकायत टक्कल से की तो वह लड़ने पर उतारू हो गया, जिसके कारण वह शिकायत करने के लिए पुलिस थाने आये. वहीं बबीता के पति छुट्टू रजक का कहना था कि उसके मेमने को टक्कल को कुत्ते ने मारा है उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाए.
क्या कहा पुलिस ने?
पूरे मामले में चरगवां थाना प्रभारी विनोद पाठक ने बताया कि शिकायत को जांच में लिया गया है. बकरी के बच्चे को पोस्टमार्टम के लिए जबलपुर के वेटरनरी अस्पताल भेज दिया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः Bharat Jodo Yatra: 'हमारी यात्रा से बीजेपी के पेट में दर्द हो रहा है', भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कमलनाथ का बड़ा बयान