Jabalpur News: नगर निगम जबलपुर के एक रिटायर्ड अधिकारी के बेटे ने अपनी लायसेंसी पिस्तौल से एक पामेरियन डॉग की जान ले ली. घटना विजय नगर के मथुरा विहार कॉलोनी में रविवार रात हुई घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना से आसपास के लोग बेहद नाराज हैं. खबर इतनी तेजी से वायरल हुई कि पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी तक ने थाना प्रभारी सोमा मालिक को फोन कर घटना की जानकारी ली. उन्होंने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही. विजय नगर थाना प्रभारी सोमा मलिक ने बताया कि मेनका गांधी भी डॉग को गोली मारे जाने से बेहद नाराज थीं. उन्होंने इस मामले में विधि अनुसार करवाई करने की बात कही. 


पुलिस ने आरोपी की पिस्तौल जब्त कर ली है और लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है. कॉलोनी वालों ने मिलकर पामेरियन डॉग को पाला था. दो दिन पहले डॉग ने रिटायर्ड हेल्थ ऑफिसर जी एस चंदेल के 18 माह के पोते पर खेल- खेल में झपट्टा मार दिया. इस दौरान छोटे बच्चे को डॉग के नाखून लग गए. इस घटना से कुशाग्र के चाचा योगेश सिंह चंदेल काफी गुस्से में थे. रविवार रात जब डॉग उनके घर के पास घूमता दिखा तो योगेश ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए. खून से लथपथ कुत्ते को देखकर लोगों को पूरी कहानी समझ में आ गई. बताया जाता है कि आरोपी ने डॉग को दौड़ा-दौड़ा कर गोली चलाई. 


मोहल्ले वालों ने स्थानीय पुलिस को घटना की खबर दी और रात में ही डॉग को वेटनरी कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. पुलिस के अनुसार योगेश सिंह चंदेल ने डॉग को सिर और पेट में दो गोली दागी थी. थाना प्रभारी सोमा मलिक के मुताबिक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया. एनजीओ पीपल पीस फाउंडेशन की प्रमुख अमरजीत कौर की शिकायत पर विजय नगर पुलिस ने आरोपी योगेश के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और जानवर की जान को नुकसान पहुंचाने की धारा में मामला दर्ज किया है. 


Birsa Munda Jayanti: पीएम मोदी ने की 'राशन आपके द्वार' योजना की शुरुआत, कहा- पूरे आदिवासियों के लिए आज बड़ा दिन


Money Laundering Case: वसूली केस में महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया