Jabalpur Crime News: पिता और भाई की हत्या की आरोपी बेटी 15 दिन बाद भी पुलिस पकड़ से बाहर, प्रेमी के साथ दे रही चकमा
Jabalpur Murder Case: जबलपुर दोहरे हत्याकांड मामले में पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. मुख्य आरोपी और उसकी प्रेमिका लगातार पुलिस को चकमा दे रहे हैं.
![Jabalpur Crime News: पिता और भाई की हत्या की आरोपी बेटी 15 दिन बाद भी पुलिस पकड़ से बाहर, प्रेमी के साथ दे रही चकमा Jabalpur Double Murder Accused Daughter and His Lover still out of reach after 15 days MP Police ann Jabalpur Crime News: पिता और भाई की हत्या की आरोपी बेटी 15 दिन बाद भी पुलिस पकड़ से बाहर, प्रेमी के साथ दे रही चकमा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/30/e148a723a2b941d61fbf5398e7250d391711785464871651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jabalpur Double Murder Case: मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में पिता-भाई की हत्या की आरोपी नाबालिग बेटी और उसका प्रेमी, घटना के 15 दिनों बाद भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा और कर्नाटक के कई शहरों की खाक छानने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं.
दोनों आरोपी फिल्मी स्टाइल में बेहद शातिर तरीके से पुलिस से छिपने के लिए एक शहर से दूसरे शहर की यात्रा कर रहे हैं. बता दें, सिविल लाइन थानांतर्गत रेलवे की मिलेनियम कॉलोनी निवासी राजकुमार विश्वकर्मा और उनके 9 साल के पुत्र तनिष्क की 15 मार्च को जघन्य तरीके से हत्या कर दी गई थी.
#जबलपुर में पिता और भाई की हत्या की आरोपी बेटी 15 दिन बाद भी पुलिस पकड़ से बाहर....प्रेमी के साथ शहर बदलकर दे रही चकमा.जबलपुर से भागते समय #CCTV में हुए थे कैद@abplive @DGP_MP @SPJabalpur pic.twitter.com/eCiKV54zvS
— AJAY TRIPATHI (ABP News) (@ajay_media) March 30, 2024
वारदात को अंजाम देने के पश्चात आरोपी ने रेलवे के हेड क्लर्क राजकुमार विश्वकर्मा के शव को पन्नी में बाँधकर किचन में फेंक दिया था. उनके पुत्र तनिष्क के शव को पन्नी में बांधकर फ्रिज में बुरी तरह से ठूंस दिया था.
वारदात के बाद भागते हुए सीसीटीवी में दिखे आरोपी
मौके पर पहुंची पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज देखा तो पड़ोस में रहने वाले रेलवे सेफ्टी ओएस राजपाल सिंह का बेटा मुकुल सिंह अपनी स्कूटर से दोपहर करीब 12:23 बजे कॉलोनी से निकलता हुआ नजर आया था.
उसके पीछे मृतक की बेटी भी पैदल कालोनी से बाहर जाती दिखी. इसके बाद दोनों शहर में कई जगह एक साथ सीसीटीवी फुटेज में स्पॉट हुए.
लास्ट लोकेशन कर्नाटक में मिली
दोहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी मुकुल सिंह और उसकी नाबालिग प्रेमिका (मृतक की बेटी) 15 दिन बाद भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस के मुताबिक, वे दोनों लगातार ठिकाने बदल रहे है.
उनके गोवा में होने की जानकारी मिलने पर जब तक पुलिस टीम वहां पहुंची, उससे पहले ही वे चकमा देकर वहां से भाग निकले. अब कर्नाटक में उनकी लोकेशन मिली है और पुलिस टीम वहां जाकर खोजबीन करने की तैयारी कर रही है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुख्य आरोपी मुकुल और उसकी नाबालिग प्रेमिका पहले जबलपुर से पुणे, फिर वहां मुंबई चले गए थे. इसके बाद दोनों फ्लाइट के जरिए गोवा पहुंचे. 23 मार्च को मुकुल ने अपना फोन चालू किया था. जिससे पुलिस को उसकी लोकेशन मिली.
इसके बाद जबलपुर पुलिस ने गोवा पुलिस से संपर्क कर मुकुल की लोकेशन पर छापामारी करने को कहा.गोवा पुलिस जब तक वहां पहुंची, उससे पहले ही मुकुल और उसकी प्रेमिका मौके से भाग निकले.अब दोनों के कर्नाटक के किसी शहर में होने जानकारी सामने आई है.
फर्जी आईडी का कर रहा इस्तेमाल
पुलिस की मानें तो हत्याकांड का मुख्य आरोपी लगातार अपने ठिकाने बदल रहा है.वह कभी होटल तो कभी लॉज में रुक जाता है. इस दौरान वह फर्जी आईडी का भी इस्तेमाल कर रहा है, जिससे कोई भी उसे पहचान न सके.
इतना ही नहीं पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि मुख्य आरोपी ने अपना हुलिया तक बदल लिया है, जिससे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही उसकी तस्वीरों से वह बिल्कुल अलग नजर आए और कोई भी आसानी से उसे पहचान न सके.
पुलिस ने घोषित किया इनाम
इस मामले में एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने मुख्य आरोपी मुकुल सिंह पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. उनका कहना है कि पुलिस जल्द ही दोनों को पकड़ लेगी. पुलिस की कई टीमें आरोपियों की खोजबीन में लगी है.
ये भी पढ़े: Jabalpur News: वर्दी में डांस करना आबकारी अधिकारी को पड़ा, अब हुआ ये एक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)