(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जबलपुर डबल मर्डर केस में चौंकाने वाला खुलासा, मर्डर के बाद बनाये थे फिजिकल रिलेशन
Jabalpur Crime News: जबलपुर रेलवे कर्मचारी और उनके बेटे की हत्या मामले आरोपी और मृतक के बेटी की गिरफ्तारी के बाद कई हैरान करने वाले खुलासे हुए हैं. अब पुलिस ने एक और चौंकाने वाला खुलासा किया है.
Jabalpur Double Murder Case Update: मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में पिता-पुत्र के डबल मर्डर केस में पुलिस ने फिर एक सनसनीखेज खुलासा किया है. आरोपी मुकुल सिंह और उसकी नाबालिग प्रेमिका ने अपने पिता और 8 साल के मासूम भाई की हत्या के बाद फिजिकल रिलेशन बनाए थे.
जबलपुर पुलिस ने इसको लेकर मुकुल सिंह के खिलाफ धारा 376 के तहत एफआईआर भी दर्ज किया है, क्योंकि उसकी प्रेमिका अभी नाबालिग है. जबलपुर डबल मर्डर केस के जांच अधिकारी और सिविल लाइन थाना प्रभारी धीरज कुमार राज ने बताया कि देश के अलग-अलग शहरों में दोनों ने पुलिस से बचने के लिए 75 दिनों तक फरार रहे.
#जबलपुर में डबल मर्डर केस में पुलिस का सनसनीखेज खुलासा,आरोपी मुकुल और उसकी नाबालिग प्रेमिका ने पिता और भाई की हत्या के बाद बनाया था फिजिकल रिलेशन,फरारी के दौरान ट्रेन में यात्रियों का बचा हुआ खाना खाते थे दोनों आरोपी#Crime #JabalpurDoubleMurder @abplive @SPJabalpur pic.twitter.com/6o6tMgLC7c
— AJAY TRIPATHI (ABP News) (@ajay_media) June 1, 2024
यात्रियों का बचा हुआ खाना खाकर किया गुजारा
पुलिस के मुताबिक, इस दौरान मुकुल और उसकी नाबालिग प्रेमिका ने पैसे खत्म हो जाने के बाद ट्रेन में यात्रियों के बचे हुए खाने को खाकर गुजारा किया था. इसके अलावा कई धार्मिक शहरों में लंगर या भंडारे में खाना खाते थे. पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि उन्हें जहां भी मौका मिलता था, वह फिजिकल रिलेशन जरूर बनाते थे.
हत्या के बाद बनाए फिजिकल रिलेशन
सिविल लाइन थाना प्रभारी धीरज राज के मुताबिक, 15 मार्च को राजकुमार विश्वकर्मा और उनके 8 साल के बेटे तनिष्क की हत्या के बाद आरोपी मुकुल और उसकी प्रेमिका (मृतक की बेटी) ने फिजिकल रिलेशन बनाया था. डबल मर्डर के बाद दोनों ने पहले फ्लैट के फर्श पर फैले खून को साफ किया और फिर संबंध बनाए.
आरोपी पर लगाई गई पॉक्सो एक्ट की धारा
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी ट्रेन में भी सेक्स करते थे, वह किसी भी स्टेशन पर ट्रेन के खुलने से दो-तीन घंटे पहले पहुंच जाते थे और खाली कोच में पहुंचकर फिजिकल रिलेशन बनाते थे. पुलिस द्वारा आरोपी मुकुल को 7 दिन की रिमांड पर लेने के बाद मिलेनियम कॉलोनी ले जाया गया. पुलिस ने उससे पूछताछ करते हुए क्राइम सीन की पूरी जानकारी ली.
थाना प्रभारी धीरज राज के मुताबिक, पुलिस की जांच और मुख्य आरोपी मुकुल सिंह के बयान आपस में मिल रहे हैं. पुलिस ने नाबालिग प्रेमिका से लगातार फिजिकल रिलेशन बनाने के कारण मर्डर के आरोपी मुकुल सिंह के पर धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें: श्योपुर में नाव पलटने से सात लोगों की मौत, सीएम मोहन ने किया चार-चार लाख रुपये मुआवजे का ऐलान