Jabalpur Double Murder Case Update: ढाई महीने तक पुलिस के साथ चूहा-बिल्ली का खेल खेलने वाले जबलपुर के पिता-पुत्र के डबल मर्डर के आरोपी आखिरकार हरिद्वार में मिल गए.जबलपुर पुलिस की रणनीति ने उनको भूखे मरने मजबूर कर दिया.
तभी वह हरिद्वार के एक आश्रम में लंगर का खाना खाकर फरारी काट रहे थे.हालांकि,पुलिस के हाथ केवल नाबालिग लड़की (मृतक की बेटी) लगी है.नाबालिग लड़की का प्रेमी और मुख्य आरोपी एक बार फिर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.जबलपुर पुलिस की एक टीम नाबालिग लड़की को लेने हरिद्वार पहुंच गई है.
हत्यारे के साथ नाबालिग बेटी भी हो गई थी गायब
15 मार्च 2024 को जबलपुर में सिविल लाइन्स की मिलेनियम कॉलोनी में रेलवे कर्मचारी राजकुमार विश्वकर्मा (51 साल) और उनके 8 साल के बेटे की जघन्य तरीके से हत्या कर दी गई थी. इसके बाद हत्यारे के साथ उनकी नाबालिग बेटी भी गायब हो गई थी. पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि पड़ोस में रहने वाले मुकुल सिंह (21 साल) ने दोनों की हत्या की है और मृतक की नाबालिग बेटी, जो उसकी प्रेमिका है, को लेकर भाग निकला है.
दोनों को वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में साथ जाते हुए देखा गया था. इस घटना के बाद से दोनों लगातार अपनी लोकेशन बदल बदलकर छिप रहे थे. इस दौरान उन्होंने न केवल हवाई यात्रा की बल्कि आलीशान होटल में फरारी भी काटी.
दोनों रह रहे थे हरिद्वार के एक निःशुल्क आश्रम में
जबलपुर के एडिशनल एसपी समर वर्मा ने बताया कि ढाई महीने से एक शहर से दूसरे शहर भाग रहे आरोपी मुकुल सिंह के पास पैसे खत्म हो चुके थे. वह अपनी प्रेमिका के साथ रहने खाने तक के लिए मोहताज हो गया था. आरोपी नाबालिग बेटी के पास मृतक का एटीएम कार्ड था, जिसे बाद में पुलिस ने फ्रीज करवा दिया था. पुलिस अधिकारी समर वर्मा के मुताबिक पैसा खत्म होने के बाद दोनों हरिद्वार के एक निःशुल्क आश्रम में रह रहे थे. पुलिस द्वारा सोशल मीडिया और न्यूज माध्यमों के अलावा उनके वांटेड होने के पोस्टर भी जगह-जगह लगवाए गए थे.
इन पोस्टर्स में तस्वीर देखकर हरिद्वार के स्थानीय लोगों ने उन्हें पहचान लिया और एक स्थान पर रोक लिया.जब तक लोगों की सूचना पर हरिद्वार पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए पहुंचती, तब तक मुकुल गायब हो गया.
मुकुल के संबंध में कर रही है पूछताछ
हरिद्वार में लोगों की भीड़ ने लड़की को पकड़ रखा था और वह मुकुल के साथ भाग नहीं पाई.स्थानीय पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया.इसके बाद हरिद्वार पुलिस ने जबलपुर पुलिस से संपर्क करके नाबालिग लड़की की जानकारी दी और उसकी पहचान की पुष्टि की. लड़की की पहचान सुनिश्चित होते ही जबलपुर एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने तत्काल सिविल लाइन थाना प्रभारी धीरज राज को एक टीम के साथ हरिद्वार रवाना कर दिया. बहरहाल, जबलपुर पुलिस हरिद्वार पहुंच गई है. पुलिस टीम हरिद्वार में लड़की से मुकुल के संबंध में पूछताछ कर रही है.
हरिद्वार लाकर की गई पूछताछ
इस पूरे मामले पर हरिद्वार पुलिस ने भी स्थानीय मीडिया को बयान दिया है.हरिद्वार के एसएसपी पी एस डोबाल ने बताया कि चेकिंग के दौरान एक नाबालिग लडकी के जिला अस्पताल के पास संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए पाए जाने की सूचना मिली थी. नाबालिग लड़की को कोतवाली हरिद्वार लाकर पूछताछ की गई. किशोरी ने बताया कि वह अपने प्रेमी मुकुल सिंह के साथ हरिद्वार आयी थी, जो कुछ सामान लेने के बहाना बनाकर उसे छोड़कर चला गया.
लगभग ढाई महीने से घुमा रहा था अपने साथ
किशोरी ने यह भी जानकारी दी कि कथित प्रेमी द्वारा मार्च के महीने में जबलपुर में उसके पिता और भाई की हत्या कर दी गई थी. वारदात को अंजाम देने के बाद लगभग ढाई महीने से वह किशोरी को अपने साथ घुमा रहा था. इस सम्बन्ध में सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा जबलपुर पुलिस से सम्पर्क किया गया तो जानकारी मिली है कि इस प्रकरण में मुकुल सिंह थाना सिविल लाईन जबलपुर आरोपी है.
ये भी पढ़ें: सीएम मोहन यादव के निर्देश पर अवैध माइनिंग के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, 200 से ज्यादा केस दर्ज