Jabalpur Railway Division: जबलपुर के डीआरएम संजय विश्वास की दो वजहों से तारीफ हो रही है. एक तो कड़कड़ाती ठंड और बारिश के बीच वे आधी रात रेल लाइनों का निरीक्षण करने निकले और दूसरा वो रास्ते मे जगह-जगह ट्रेन रुकवा कर ट्रैकमैन और गैंगमेन का हाल-चाल लेते रहे. बता दें कि सुरक्षित रेल यात्रा की सबसे अहम कड़ी ट्रैकमैन और गैंगमैन ही होते हैं जिनके ऊपर पटरियों की देखरेख की जिम्मेदारी होती है.


इनके वजह से ही समय पर चल रहीं ट्रेनें
जबलपुर रेल मंडल में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ने के साथ बारिश और ओलावृष्टि भी हो रही हैं. ऐसे मौसम में ट्रेन को ट्रैक पर सही सलामत चलाने तथा ट्रैक की निगरानी करने वाले ट्रैकमैन और गैंगमैन पूरी मुस्तैदी के साथ ट्रैक की रखवाली करने में जुटे हुए हैं. जिसके कारण मंडल में इस विपरीत मौसम में भी सभी ट्रेनें समय पर और सुरक्षित दौड़ रही है. मंडल रेल प्रबंधक संजय विश्वास ने मध्य रात्रि में बारिश और कड़ाके की ठंड के बीच रेलवे ट्रैक पर जाकर ट्रक की निगरानी करने वाले रेलवे के गैंगमैन और ट्रैक मैन से मुलाकात की और उनके काम की जमकर तारीफ की. विश्वास ने मुस्तैदी से ट्रैक की रखवाली करने वाले इन कर्मचारियों को शाबाशी देते हुए कहा कि आधी रात में बारिश और ठंड की परवाह किए बिना ट्रैक की रखवाली करने वाले इन कर्मचारियों पर गर्व महसूस होता है.


कर्मचारियों को देखने रात में गए डीआरएम
डीआरएम संजय विश्वास ने जबलपुर से करेली के बीच जगह-जगह रुककर ट्रैक की रखवाली करने वाले कर्मचारियों से मुलाकात की और खुद भी ट्रैक का निरीक्षण किया. डीआरएम विश्वास ने अचानक रेलवे ट्रैक और उसकी रखवाली करने वाले रेल कर्मचारियों को देखने के मकसद से रात में सफर किया. गौरतलब है कि ज्यादा ठंड पड़ने पर लोहे की पांते कभी-कभी सिकुड़ कर फैक्चर का रूप ले लेती है, जिसके कारण रेल दुर्घटना की संभावना हो सकती है. इस स्थिति से निपटने के लिए रेलवे के ट्रैकमेन, गैंगमैन और गेटमैन कर्मचारी हमेशा ट्रैक की निगरानी करते हैं. रेल कर्मचारी भी अचानक मंडल मुखिया संजय विश्वास को ट्रैक पर अपने सामने पाकर प्रसन्न हो गए और उन्होंने उन्हें रेल ट्रैक की विस्तृत जानकारी दी.


14 कर्मचारियों को मिला पुरस्कार
रेल कर्मचारियों द्वारा कार्य के दौरान सतर्कता और संरक्षा के प्रति जागरूकता का प्रदर्शन करने वाले 14 कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक( डीआरएम) संजय विश्वास ने प्रशस्ति पत्र देकर पुरष्कृत किया गया. मंडल कार्यालय में आयोजित संरक्षा पुरस्कार के अवसर पर राजवीर कुशवाहा और अक्षय गोस्वामी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया जिन्होंने पिछले दिनों सोनतलाई तथा बरगवा सेक्शन में रेलवे ट्रैक पर वेल्ड फैक्चर को देखकर तुरंत ही अपने उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी थी और किसी भी संभावित दुर्घटना को टाला था. इनके साथ जयशंकर प्रसाद, आर एस पाल, मिलन पटेल, मोहन प्रसाद, पप्पू कुमार, गौरीशंकर, संजीव कुमार,अजीत पटेल, पवन कुमार तथा आर के लोहिया को भी संरक्षा के प्रति जागरूकता का प्रदर्शन करने पर प्रशस्ति पत्र और नगद राशि से सम्मानित किया गया.


ये भी पढ़ें:


Jabalpur Corona Update: जबलपुर में कोरोना की दहशत, सांसद खेल प्रतियोगिता और आरएसएस का प्रोग्राम रद्द


Supreme Court on Corona: सुप्रीम कोर्ट में कोरोना पर दायर याचिका खारिज, जानिए क्या कहा