MP News: जबलपुर में गणतंत्र दिवस समारोह में ड्रोन के दुर्घटनाग्रस्त होने से हड़कम्प मच गया. हादसा कृषि विभाग की झांकी में शामिल विशाल ड्रोन क्रैश होने से हुआ, जिसमें 2 छात्रायें घायल हो गई. इस दौरान प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे और हादसा उनके सामने ही हुआ. फिलहाल छात्राओं को अस्पताल ले जाया गया है.


नृत्य कर रहीं थीं छात्राएं


जबलपुर के पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह के शासकीय आयोजन में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक प्रदर्शन ड्रोन अनियंत्रित होकर जमीन पर आ गिरा. इस दौरान लोक नृत्य की प्रस्तुति दी रही कुछ छात्राएं ड्रोन की चपेट में आ गईं. गणतंत्र दिवस झांकी में शैला नृत्य कर रही शहपुरा निवासी इंदु कुंजाम सहित दो छात्रायें बुरी तरह घायल हुई, जिन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया.


अचानक गिर गया ड्रोन


जबलपुर के कृषि विभाग ने अपनी झांकी में युवा आविष्कारक अभिनव सिंह के एग्रीकल्चर ड्रोन को शामिल किया गया था. इस ड्रोन के माध्यम से खेतों में कीटनाशक के छिड़काव का प्रदर्शन किया जा रहा था. ड्रोन की लैंडिंग के वक्त अभिनव इस पर अपना नियंत्रण खो बैठे और वह धड़ाम से नीचे आ गया. घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने पर्याप्त सुरक्षा इंतेजाम न होने पर नाराजगी जाहिर की.


यह भी पढ़ें-


MP News: मध्य प्रदेश के विश्वविद्यालयों में परीक्षाएं ऑफलाइन होंगी या ऑनलाइन? यहां जानें जवाब


Indore News: इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र के नाम दर्ज हैं कई रिकॉर्ड, मिलेगा राष्ट्रपति पुलिस पदक