Jabalpur Crime News: जबलपुर में एक बड़ा ही वीभत्स और रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. श्मशान घाट में एक महिला के शव को ब्लेड से चीरकर बच्चा निकालने के इस वीडियो ने पुलिस को भी हैरान और सन्न कर दिया. हालांकि बच्चा भी मृत निकला और बाद में ससुराल वालों ने दोनों का अलग-अलग अंतिम संस्कार कर दिया. 19 सितंबर की इस घटना ने उस वक्त नया मोड़ ले लिया, जब मृत महिला के मायके वालों ने पुलिस को यह वीडियो सौंपते हुए जांच की मांग की. शिकायत के बाद पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी.


ढ़ोल बाजने वाले से करवा दिया गया पोस्टमार्टम


किसी शव का पोस्टमार्टम डॉक्टर या डॉक्टर की निगरानी में मेडिकल स्टाफ का करना तो आम बात है. अगर श्मशान घाट में ढोल बजाने वाला ब्लेड की मदद से किसी शव का अवैध रूप से पोस्टमॉर्टम करे तो हर कोई हैरान-परेशान होगा. जबलपुर के पनागर इलाके में ससुराल वालों ने श्मशान घाट में ही मृतक गर्भवती नवविवाहिता का पोस्टमार्टम करवा दिया. हैरानी की बात यह है कि शव यात्रा में ढोल बजाने वाले ने पोस्टमॉर्टम के नाम पर हाथों में ब्लड लेकर नवविवाहिता का पेट ही फाड़ दिया.


जुर्म छिपाने के इरादे से ससुराल वालों ने ना केवल सरकारी तौर पर होने वाले पोस्टमार्टम से इंकार कर दिया बल्कि इस काम को ढोल बजाने वाले के जरिये करवा डाला. श्मशान घाट में ससुराल वालों की मौजूदगी में मृतक गर्भवती महिला के पोस्टमार्टम का बकायदा वीडियो भी बनाया गया, जो अब सामने आया है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि ढोल बजाने वाला शख्स मृत गर्भवती महिला का पेट ब्लेड से फाड़ रहा है और उसमें से मृत नवजात को भी बाहर निकाल रहा है.


17 सितंबर को संदिग्ध हालत में हुई थी मौत


जबलपुर के पनागर में रहने वाली राधा लोधी की 17 सितंबर को संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी. इसकी खबर मायके वालों को लगने के बाद उन्होंने राधा के ससुराल में पहुंचकर मौत के कारणो को जानने की कोशिश की. ससुराल वालों ने किसी भी प्रकार की जानकारी देने से इंकार कर दिया. मृतका की मां गौरा बाई ने बताया कि उन्हें जब किसी तरह श्मशान घाट वाला वीडियो मिला तो पूरे मामले की जानकारी लगी.


बरेला के पड़वार की रहने वाली राधा लोधी की शादी 24 अप्रैल 2021 को पनागर के गोपी पटेल के साथ हुई थी. मायके वालों ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही राधा को ससुराल वाले प्रताड़ित कर रहे थे. इसकी खबर उसने कई बार अपने परिजनों को भी दी थी. वहीं, अब वीडियो सामने आने के बाद मायके पक्ष ने गंभीर आरोप लगाए.


मायके वालों ने कर्रवाई की मांग की


मृतका की बहन रुक्मण लोधी और भाई विवेक पटेल ने बताया कि मौत के एक दिन पहले भी राधा का अपने ससुराल वालों से विवाद हो गया था. परिजनों ने पूरे मामले की गहराई से जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. श्मशान घाट में मृत महिला का अवैध रूप से पोस्टमार्टम का वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मचा गया. मृतका के परिजनों ने एसपी कार्यालय पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी दी और इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई. एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल ही जांच के निर्देश दिये. पुलिस कप्तान के निर्देश के बाद पनागर थाना पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुट गई.


Indore News: इंदौर में नशे की हालत में शख्स ने दोस्त की बच्ची का किया अपहरण, मां के पास सो रही थी मासूम