(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: जबलपुर में दबंगई, बिजली कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, वीडियो वायरल
Jabalpur Viral Video: लाइनमैन और आउटसोर्स कर्मचारी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया. सुपरिंटेंडेंट ने बताया कि बकाया राशि की वसूली और मेंटेनेंस के दौरान असमाजाकि तत्वों ने कर्मचारियों से मारपीट की.
MP Crime News: जबलपुर में बिजली कर्मचारियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. उजारपुरवा में शुक्रवार सुबह कर्मचारी लाइन बंद कर मेंटेनेंस का काम कर रहे थे. इसी दौरान आम के पेड़ की टहनी काटने को लेकर हुए विवाद में स्थानीय लोगों ने बिजली कर्मचारियों को दौड़ा दौड़ा कर पिटा. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लार्डगंज पुलिस ने सभी आरोपियों पर धारा 186, 294, 353, 323, 506 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
मारपीट की घटना से बिजली कर्मचारियों में रोष है. लाइनमैन और आउटसोर्स कर्मचारी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया. बिजली कर्मचारियों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त सजा की मांग की है. मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर संजय अरोड़ा ने बताया कि बकाया राशि की वसूली एवं मेंटेनेंस के दौरान असमाजाकि तत्वों ने कर्मचारियों से मारपीट की. एफआईआर दर्ज कराकर प्रशासन के सहयोग से कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी.
#जबलपुर में बिजली विभाग के लाइन मैन देवेंद्र पटेल और आउटसोर्स कर्मचारी विष्णु के साथ हुई मारपीट,सोशल मीडिया में मारपीट का वीडियो वायरल,अधिकारियों ने थाना लार्डगंज में दर्ज कराया मामला,पेड़ की डाल कटाने को लेकर शुरू हुआ था विवाद@abplive @CMMadhyaPradesh @_PradhumanSingh pic.twitter.com/IAlxYPZF4q
— AJAY TRIPATHI (ABP News) (@ajay_media) May 25, 2024
बिजली कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
अन्ना मोहल्ला उजार पुरवा में बिजली तार के नीचे आने वाले पेड़ की डाली काटने का काम चल रहा था. नागराज नायडू, केशव, मोहन ने विवाद कर लाइन कर्मचारी देवेंद्र पटेल और विष्णु प्रताप पटेल आउटसोर्स कर्मचारी की पिटाई कर दी. पुलिस को कर्मचारियों की शिकायत मिल गयी है. बिजली कर्मचारी ने बताया कि पेड़ के पास बैठे हुए कुछ लोग आम की डाली को छांटने पर विवाद कर हाथ घूंसों से मारपीट करने लगे. मारपीट में दोनों कर्मचारी घायल हो गये.
आम पेड़ की डाली काटने पर छिड़ा संग्राम
घटना के संज्ञान में आते ही प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी ने अधीक्षण अभियंता शहर संजय अरोरा को निर्देश दिया. उन्होंने तत्काल थाने में एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया कार्यपालन अभियंता अधीने नस्थ कर्मचारी एवं अधिकारियों के साथ लार्डगंज थाना पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई गई. लार्डगंज पुलिस ने सभी आरोपियों पर धारा 186, 294, 353, 323, 506 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है.