MP News: जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में रैगिंग का मामला आया सामने, छात्र से हुई मारपीट, जांच में जुटी पुलिस
शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में कथित तौर पर रैगिंग का मामला सामने आया है. दरअसल प्रथम वर्ष के छात्र के साथ कुछ सीनियर छात्रों ने मारपीट की है.
Jabalpur News: जबलपुर में शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में कथित तौर पर रैगिंग का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि प्रथम वर्ष का छात्र जब कॉलेज की तरफ जा रहा था, तभी कुछ सीनियर छात्रों ने उसे रोका और मारपीट करते हुए घसीट कर अंदर ले गए. इसके बाद कमरे में बंद कर उसे बेल्ट से पीटना शुरू कर दिया. हालांकि यह घटना रैगिंग की है या महज मारपीट का मामला है, पुलिस इसकी पड़ताल में जुटी हुई है.
इंजीनियरिंग कॉलेज में रैगिंग का मामला आया सामने
दरअसल, इंजीनियरिंग कालेज में प्रथम वर्ष के एक छात्र ने अपने साथ हुई मारपीट की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है जिसके आधार पर पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुट गई है. पुलिस की अब तक की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि मारपीट करने वाले अधिकांश छात्र भी प्रथम वर्ष के ही विद्यार्थी हैं.
इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रथम वर्ष के छात्र के साथ हुई मारपीट के बाद इस बात की चर्चा सरगर्म है कि शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में एक बार फिर रैगिंग की घटनाएं होने लगी है और पहले वर्ष के छात्र को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा.पीड़ित छात्र की शिकायत पर रांझी पुलिस ने मामले को जांच में ले लिया है.
जांच में जुटी पुलिस
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि पीड़ित छात्र ने अपने साथ मारपीट की शिकायत का प्रतिवेदन रांझी थाना में दिया है. यह मामला रैगिंग का है या नहीं इसकी जांच की जा रही है. आरोपित अधिकांश छात्र प्रथम वर्ष के है.जांच के बाद समुचित करवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:
Ujjain News: उज्जैन में त्यौहारों को देखते हुए ड्रोन से हो रही निगरानी, फेक न्यूज़ फैलाने पर होगी जेल