Jabalpur News: अचार संहिता का उल्लंघन कर रैली निकालना भाजयुमो नेता को पड़ा महंगा, पटवारी के शिकायत पर दर्ज हुआ केस
MP News: भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने अपने समर्थक और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर ग्वारीघाट इलाके में मोटरसाइकिल रैली निकाली थी. पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.
Nagriya Nikay Chunav MP 2022: चुनाव प्रचार की अवधि खत्म होने के बाद जबलपुर में भारतीय युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष समेत लगभग 30 कार्यकर्ताओं को बिना अनुमति रैली निकालना महंगा पड़ गया है. ग्वारीघाट थाना क्षेत्र में पटवारी के आवेदन पर पुलिस ने धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज की है.
मतदान से एक दिन पहले रैली निकाली
दरअसल, नगरीय निकाय चुनाव में मतदान के ठीक 1 दिन पहले एक वर्ग विशेष को फायदा देने की घोषणाओं पर आधारित कांग्रेस का फर्जी संकल्प पत्र शहर के अलग-अलग इलाकों में चस्पा किया गया था. यह पत्र सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुआ था. इस संकल्प पत्र को लेकर कांग्रेस उम्मीदवार जगत बहादुर सिंह अन्नू ने एफआईआर के लिए आवेदन दिया. वहीं बीजेपी ने इसे झूठा करार देते हुए साजिश बताया था.
पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई की
मामले को तूल देते हुए उसी रात भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने अपने समर्थक और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर इस संकल्प पत्र के विरोध में कांग्रेस को घेरने के लिए एक रैली निकाली. यह मोटरसाइकिल रैली ग्वारीघाट स्थित नर्मदा तट में खत्म हुई. ग्वारीघाट की एसआई ऋतु उपाध्याय के मुताबिक यह रैली बिना किसी अनुमति के निकाली गई थी. इसी वजह से युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ठाकुर समेत अन्य कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई की.