Jabalpur News: TMC MP महुआ मोइत्रा के खिलाफ भोपाल के बाद अब जबलपुर में एफआईआर, मां काली पर आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला
MP News: तृमणूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ जबलपुर के बंगाली समाज ने एफआईआर दर्ज करवाई है. उनका कहना है कि मां काली पर मोइत्रा की टिप्पणी आप्पतिजनक है. इससे उनकी भावनाएं आहत हुई हैं.
Jabalpur: टीएमसी सांसद (TMC MP) महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) की मुसीबत कम होने के नाम नहीं ले रही है. भोपाल (Bhopal) के बाद उनके खिलाफ जबलपुर (Jabalpur) में भी मां काली पर अपमानजनक टिप्पणी करने की शिकायत पुलिस थाने में की गई है. उनके खिलाफ जबलपुर के बंगाली समाज ने रांझी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.
महुआ मोइत्रा के खिलाफ कार्रवाई की मांग
बंगाली समाज के प्रसन्नजीत चटर्जी ने रांझी थाने में शिकायत दी है. इसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि मां काली हमारी आस्था का केंद्र हैं. हम उनकी पूजा करते हैं. यदि कोई व्यक्ति मां काली के स्वरूप की गलत व्याख्या करता है या गलत आचरण करता है तो ना सिर्फ मेरी बल्कि हमारे पूरे बंगाली समाज की आस्था को ठेस पहुंचती है. शिकायत में कहा गया है कि मां काली पर गलत शब्दों के प्रयोग के साथ ही आपत्तिजनक बातों का उल्लेख तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा किया गया है. इससे पूरे हिन्दू समाज और बांग्ला भाषियों की भावनाएं आहत हुई है. इसके लिए सांसद महुआ मोइत्रा दोषी है और उन पर भारतीय दंड संहिता के अनुच्छेद 25 के उल्लंघन एवं दंड सहिंता की धारा 295 A के तहत मामला दर्ज किया जाए.
Indore News: थाना प्रभारी सुसाइड केस का चश्मदीद झुलसा, आत्मदाह की कोशिश का शक, यहां जानें पूरा मामला
इन लोगों ने की मांग
बंगाली समाज के प्रसन्नजीत चटर्जी की ओर से दी गई शिकायत पर रांझी पुलिस ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.इस अवसर पर बंगाली समाज के जॉय सरकार, बृजेन्द्र वासु, नीलू बर्मन, तापस मुखर्जी,एन के देव, बापन मोदक, योगेंद्र दास, अनिल चौधरी, विजय चौधरी, बबला चौधरी, अमिताभ प्रधान आदि उपस्थित थे.
Indore News: 'काली' की डायरेक्टर को लेकर कालीचरण महाराज ने दिया विवादित बयान, जानें- क्या कहा?