Jabalpur News: जबलपुर में देश की जानी-मानी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट को उसका ही एक पूर्व कर्मचारी लाखों रुपए का चूना लगा रहा था. पेशे से इंजीनियर आरोपी बड़े ही शातिर अंदाज में फ्लिपकार्ट से एप्पल के असली एयरपॉड्स मंगा कर उसे डिब्बे से निकाल लेता था और फिर डिब्बे में नकली एयरपॉड्स रख कर रिटर्न कर देता था. इस काम में फ्लिपकार्ट की कूरियर कंपनी का डिलेवरी बॉय उसकी मदद करता था. बाद में असली एयरपॉड्स को स्थानीय दुकानदार को बेच देता था.


एप्पल ने शिकायत की थी
इस पूरे मामले का खुलासा एप्पल कंपनी द्वारा पुलिस को की गई शिकायत के बाद हुआ. पुलिस ने मुख्य आरोपी फ्लिपकार्ट के पूर्व कर्मचारी शुभम मिश्रा के साथ उसके दोस्त डिलेवरी बॉय अंकित रैकवार और एयरपॉड्स खरीदने वाले दुकानदार कैलाश आसवानी को गिरफ्तार कर लिया है.


नकली एयरपॉड्स लौटाता था
नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) अखिलेश गौर के मुताबिक ई-कॉम कंपनी फ्लिपकार्ट ने एक अजीब तरह की शिकायत जबलपुर पुलिस को की थी. कंपनी ने बताया कि जबलपुर में आर्डर के बाद एप्पल के महंगे एयरपॉड्स भेजने के बाद जब उसका पार्सल अनडिलीवर्ड या रिटर्न होकर वापस लौटता था तो उसमें से नकली एयरपॉड्स निकलते थे. ये एयरपॉड्स हुबहू एप्पल के प्रोडक्ट से मिलता-जुलता होता था.


पूर्व कर्मचारी है
पुलिस ने जब शिकायत पर जांच शुरू की तो इस पूरे खेल का मास्टर माईंड फ्लिपकार्ट का पूर्व कर्मचारी ही निकला. किसी समय फ्लिपकार्ट में जॉब करने वाले शुभम मिश्रा ने बड़ी ही चालाकी से इस गोरखधंधे का जाल बुना. सीएसपी अखिलेश गौर के मुताबिक शुभम ने सबसे पहले  फ्लिपकार्ट के डिलीवरी एजेंट अपने दोस्त अंकित रैकवार को अपने इस फर्जीवाड़े में शामिल किया. फिर उसने अलग-अलग नंबर से एप्पल कंपनी के एयरपॉड्स के आर्डर किए.


इस तरह करता था ठगी
जब यह एयरपॉड्स डिलीवरी एजेंट अंकित के पास पहुंचे तो शुभम ने एप्पल कंपनी के असली एयरपॉड्स को बॉक्स से निकाल कर उसमें नकली एयरपॉड्स डाल दिये. इसके बाद अंकित बॉक्स को अनडिलीवर्ड बता कर फ्लिपकार्ट को वापस भेज देता था. असली एयरपॉड्स को एक दुकानदार कैलाश आसवानी के माध्यम से ओपन मार्केट में बेच दिया जाता था.


सभी गिरफ्तार
पुलिस ने तीनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके कब्जे से 5 लाख कीमत के एप्पल कंपनी के 19 एयरपॉड्स के डिब्बे जप्त किए गए हैं. अक्सर होता यह है कि ऑनलाइन डिलेवरी में ग्राहक ठगा जाता है लेकिन जालसाजी के इस मामले में खास बात यह है कि यहां ग्राहक को नहीं बल्कि ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट को ही ठग लिया गया.


ये भी पढ़ें: '


Indore News: अपनी मूंछों के चलते शहर भर में मशहूर है ये परिवार, जहां भी जाते हैं लोग लेने लगते हैं सेल्फी


Indore News: अपनी मूंछों के चलते शहर भर में मशहूर है ये परिवार, जहां भी जाते हैं लोग लेने लगते हैं सेल्फी