Jabalpur News: मध्य प्रदेश में नर्मदा (Narmada) के तराई वाले इलाकों में एक बार फिर बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है. जबलपुर (Jabalpur) और आसपास के इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण आज शनिवार (19 अगस्त) की शाम 6 बजे नर्मदा नदी में बने बरगी डैम के नौ गेट खोल दिए गए. इससे जबलपुर के साथ नरसिंहपुर, रायसेन,नर्मदापुरम और खंडवा जिले के नर्मदा किनारे बसे शहरों और गांवों में बाढ़ के हालात बनेंगे.
रानी अवंती बाई सागर परियोजना के तहत आने वाले बरगी डैम के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अजय सूरे के मुताबिक बरगी डैम के सभी 9 गेटों को औसत ऊंचाई 1.16 मीटर तक खोलते हुए 1588 क्यूमेक (घन मीटर प्रति सेकेंड) जल की निकासी की जा रही है. उन्होंने बताया कि आज शनिवार को बरगी डैम का लेवल 421.75 मीटर तक पहुंच गया है.डैम का अधिकतम लेवल 422.76 मीटर है. इस वक्त डैम लगभग 92% भर चुका है. बताया गया है कि डैम के जलग्रहण क्षेत्र में पिछले 48 घन्टे में 100 मिमी से ज्यादा वर्षा दर्ज की गई है.
इन इलाकों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर
बरगी डैम के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अजय सूरे ने अलर्ट जारी करते हुए नर्मदा के तट से पर्याप्त दूरी बनाए रखने की अपील की है. राज्य शासन की ओर से संबंधित जिलों के कलेक्टर और एसडीआरएफ की टीम को अलर्ट रहने को कहा गया है. बरगी डैम के गेट खुलने से सबसे ज्यादा असर जबलपुर और नर्मदापुरम जिले के तराई वाले इलाकों में पड़ने का अनुमान है.
इस साल तीन बार खोला गया है डैम का गेट
बता दें कि इस मानसून के सीजन में बरगी डेम के गेटों को तीसरी बार खोला गया है. सबसे पहले 19 जुलाई 2023 को डैम के पांच गेट पहली बार 80 सेंटीमीटर ऊंचाई तक खोले गए थे. उस वक्त बांध का लेवल 418.45 मीटर पहुंच गया था. इसी तरह दूसरी बार 3 अगस्त को बांध के 15 गेट खोले गए थे. अगले दिन 4 अगस्त को बढ़ाकर लगातार पानी की आवक होने से डैम के 19 गेट पौने दो मीटर तक खोल दिए गए थे.