MP News: जमानत के बाद पूर्व बिशप परिवार सहित फरार, मिशनरी जमीन के फर्जीवाड़े में बर्खास्त आरोपी की EOW को तलाश
EOW Raid in Jabalpur: आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो टीम अवैध बिक्री के मामले में पूर्व बिशप पीसी सिंह की तलाश कर रही है. जबलपुर स्थित एक मिशनरी की जमीन अवैध बिक्री के मामले में तलाश जारी है.
Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर मिशनरी की जमीन फर्जीवाड़े मामले पूर्व बिशप पीसी सिंह जमानत पर बाहर हैं. पीसी सिंह जेल से जमानत पर बाहर निकलने के बाद से फरार हैं. इस मामले में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) एक बार फिर उनकी तलाश कर रही है. ईओडब्ल्यू का कहना है कि जमानत पर रिहा होने के बाद पीसी सिंह परिवार सहित गायब हैं. राज्य में आर्थिक अपराध से जुड़े मामलों की जांच करने वाला यह संगठन पीसी सिंह को जमीन फर्जीवाड़े के मामले में पूछताछ के लिए तलाश रहा है.
ईओडब्ल्यू के डीएसपी मंजीत सिंह ने एबीपी न्यूज को बताया कि जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद से ही पीसी सिंह परिवार सहित फरार हैं. वह पुराने मामलों में कोर्ट में पेशी के लिए भी हाजिर नहीं हो रहे हैं. उसे पकड़ने के लिए ईओडब्ल्यू की टीमें लगातार तलाश कर रही हैं. उसे मिशनरी की जमीन को खुर्द-बुर्द (गबन और हेरफेर) करने के एक नए मामले में पूछताछ के लिए खोजा जा रहा है. मनजीत सिंह का कहना है कि अगर जल्दी पीसी सिंह नहीं मिला तो अदालत से उसके खिलाफ नया गिरफ्तारी वारंट जारी करवाने के लिए आवेदन दिया जाएगा.
पूर्व बिशप के घर से बरामद हुए करोड़ों रुपये कैश
ईओडब्ल्यू सूत्रों का कहना है कि जबलपुर के पूर्व बिशप पीसी सिंह ने अपने पद का दुरुपयोग किया. पीसी सिंह ने फर्जी तरीके से मिशनरी की जमीनों की खरीद-फरोख्त करते हुए करोड़ों रुपए की संपत्ति अर्जित की. जिसकी शिकायत मिलने पर जांच करते हुए राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) ने करीब दो साल पहले सर्च कार्रवाई की थी. कार्रवाई के दौरान पीसी सिंह के घर से करीब एक करोड़ 65 लाख रुपये नकद, लाखों रुपये की विदेशी मुद्राएं और दो किलो सोने के जेवर मिले थे. जांच के बाद ईओडब्लू ने जमीनों के फर्जीवाड़े के साथ मिशनरी स्कूलों से मिलने वाली फीस से लग्जरी गाड़ियां खरीदने का खुलासा किया था.
परिवार समेत पूर्व बिशप फरार
यहां बता दे चलें कि पूर्व में ईओडब्ल्यू की जांच के दौरान पूर्व बिशप पीसी सिंह देश से बाहर था. पीसी सिंह जैसे ही जर्मनी से नागपुर पहुंचा तो सुरक्षा एजेंसियों की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद पीसी सिंह को बिशप के पद से बर्खास्त कर दिया गया. ईओडब्ल्यू की टीम को फिर से तैयब अली चौक के समीप की मिशनरी की एक जमीन की अवैध बिक्री के मामले में पीसी सिंह की तलाश है. इस मामले में एक आरोपी प्रेम मसीह को गिरफ्तार किया गया है. ईओडब्ल्यू की टीम जब जबलपुर स्थित पीसी सिंह के घर पहुंची थी, लेकिन वह अपने परिवार सहित फरार मिला. उसे पकड़ने के लिए ईओडब्ल्यू की टीमें लगातार तलाशी अभियान में जुटी हुई हैं.
ये भी पढ़ें:
MP Rape Case: शहडोल में शादी का झांसा देकर महिला से रेप, अश्लील वीडियो किया वायरल