MP News: सेना में अग्निवीर बनने का ख्वाब पाले चार आवेदकों को परीक्षा में चीटिंग भारी पड़ गई. दरअसल, फिजिकल टेस्ट के बाद जबलपुर स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल में अग्निवीर (सीईई) की लिखित परीक्षा में चार युवक कान में ब्लूटूथ डिवाइस लगाकर उत्तर लिख रहे थे. आर्मी में अग्निवीर बनने आए युवक की चालाकी ने उन्हें जेल पहुंचा दिया. फिजिकल टेस्ट के बाद जबलपुर स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल में अग्निवीर सीईई की लिखित परीक्षा ली जा रही थी. जिसमें चार युवक कान में ब्लूटूथ डिवाइज लगाकर उत्तर लिख रहे थे, लेकिन एग्जाम सेंटर में मौजूद आर्मी अधिकारी ने उनकी इस होशियारी को पकड़ लिया. जिसके बाद लिखित शिकायत पर पुलिस ने चारों युवकों के खिलाफ धारा 188 भादवि 3डी, 4 परीक्षा अधिनियम का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.


आरोपियों से पकड़ी गई ब्लूटूथ 
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आर्मी पब्लिक स्कूल गोरा बाजार में अग्निवीर (सीईई) की लिखित परीक्षा आयोजित की गई. जिसमें चार परीक्षार्थी लवकुश पिता भीम सिंह त्यागी उम्र 18 वर्ष निवासी सिंहपुर थाना स्टेशन गंज जिला नरसिंहपुर, श्यामवीर सिंह पिता श्याहीराम सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी जीपी मेमोरियल स्कूल के पास बड़ा पत्थर,वार्ड नं. 63 शहीद भगत सिंह रांझी, राजेश प्रजापति पिता बनवारी प्रजापति उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड नं. 26 उत्तर मिलौनीगंज बधैया मोहल्ला थाना गोहलपुर और भुवनेश पिता रामनिवास उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम शेरगंज थाना सिविल लाईन जिला सतना को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस (ब्लूटूथ) का अवैध रूप से इस्तेमाल कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर बातचीत करके लिख रहे थे. चारों के पास से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पकड़ी गई. हवलदार सरोज सिंह ने मिलिट्री भर्ती कार्यालय के एक लिखित आवेदन सहित चारों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया.


Mainpuri By-election 2022: डिंपल यादव ने मैनपुरी उपचुनाव के लिए किया नामांकन, साथ दिखा पूरा यादव कुनबा


महिला भर्ती रैली 20 से
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की महिला उम्मीदवारों के लिए जबलपुर में 20-21 नवंबर 2022 को भर्ती कार्यालय (मुख्यालय) जबलपुर द्वारा सैन्य पुलिस कोर में अग्निवीर (महिला) के लिए भर्ती रैली आयोजित की जा रही है. रैली के लिए महिला उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं और भर्ती रैली जम्मू और कश्मीर राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर में आयोजित की जाएगी. महिला उम्मीदवारों को पी ए ओ (ओआर) कार्यालय जम्मू और कश्मीर राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर के पास ग्राउंड पर रिपोर्ट करना है. भर्ती रैली ग्राउंड के गेट सुबह 5:30 बजे से 7:00 बजे तक के बाद खुले रहेंगे. इसके बाद गेट बंद कर दिए जाएंगे. रैली टेस्ट पास महिला अभ्यर्थियों का चिकित्सीय परीक्षण 22 नवंबर 2022 से सैन्य अस्पताल जबलपुर में किया जाएगा. सभी महिला उम्मीदवारों से अनुरोध किया गया है कि इस रैली के लिए हर तरह से तैयार होकर आएं.