Jabalpur News: बारिश के थमने के बाद लोगों ने ली राहत की सांस, बंद किए गए बरगी बांध के चार गेट
जबलपुर में बीते दिनों से हो रही बारिश सोमवार को बंद हो गई. जिसके बाद जनजीवन सामान्य हुआ. बारिश रुकने के बाद सोमवार को बरगी बांध के चार गेट बंद कर दिए गए.
![Jabalpur News: बारिश के थमने के बाद लोगों ने ली राहत की सांस, बंद किए गए बरगी बांध के चार गेट Jabalpur Four gates of Bargi dam were closed after the rain stopped MP News ANN Jabalpur News: बारिश के थमने के बाद लोगों ने ली राहत की सांस, बंद किए गए बरगी बांध के चार गेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/23/a6467c1c75964a9bc2090b49aefe9e911661234174115449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP News: जबलपुर में बारिश थमने के साथ ही लोगों ने राहत की सांस ली है. बारिश रुकने के बाद सोमवार को बरगी बांध के 4 गेट बंद कर दिए गए. अब बांध के केवल 13 गेटों को दो मीटर की सीमा तक खोला गया है. इससे नर्मदा नदी में पानी का स्तर कम हुआ है और बाढ़ की स्थिति सुधरी है. फिलहाल बांध से 3919 घन मीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से पानी बाहर किया जा रहा है तो बांध में इस समय 5000 घन मीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से पानी आ रहा है.
खोला गया ब्रिज
सोमवार की शाम तक बांध का जलस्तर 421.60 मीटर रहा और 91 फीसदी हिस्सा भरा हुआ है. जल प्रबंधन देखने वाले राजाराम रोहित के मुताबिक जलग्रहण क्षेत्रों में बारिश थमने के बाद खुले गेटों की संख्या को घटा दिया गया है. बांध से पानी छोड़े जाने की रफ्तार कम होने से बांध के दोनों हिस्सों को जोड़ने वाला ब्रिज भी खुल गया है. बीते दिन इस ब्रिज के ऊपर से पानी बह रहा था और बांध के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में जाना बाधित हो गया था. अब गौर-बारहा वाले हिस्से से बरगी नगर की ओर लोग जा सकते हैं.
जलप्रपात पानी के नीचे हो चुका है गायब
बारिश रुकने से उफान पर चल रहे नदी-नालों में पानी कम हुआ है और आम जनजीवन पटरी पर लौटने लगा है.नर्मदा के किनारे बसे नगरों में भी राहत मिलने लगी है. वैसे अभी भी अधिकांश घाट डूबे हुए है.जबलपुर का विश्व प्रसिद्ध धुआंधार जलप्रपात भी पानी के नीचे गायब हो चुका है.
3 दिन बाद फिर बनेगा लो प्रेशर
मौसम वैज्ञानिक बीजू जान जैकब के अनुसार जबलपुर सहित पूर्वी मध्य प्रदेश के ऊपर जो लो प्रेशर था,वह मध्य एरिया में शिफ्ट हो चुका है. अब 3 दिन बाद फिर एक निम्न दाब का क्षेत्र बनता दिख रहा है. जिससे मानसून की एक्टिविटी बढ़ेगी. शहर में सोमवार तक इस मानसून सीजन में कुल 40 इंच बारिश दर्ज हो चुकी है. शहर के आसपास अभी दक्षिणी हवाएं सक्रिय है और संभावना बताई जा रही है कि गरज और चमक के साथ संभाग के जिलों में बारिश की संभावना बनी हुई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)