Jabalpur News: जबलपुर के एक गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने जमकर हंगामा मचाया. छात्राएं कॉलेज के सामने सड़क पर बैठ गई और परीक्षाएं ऑनलाइन या ओपन बुक से कराने की मांग करने लगी. छात्राओं को कहना था कि कोरोना की तीसरी लहर के चलते संक्रमण तेजी से फैल रहा है. अभी ऑफ लाइन परीक्षा लेने से संक्रमण बढ़ सकता है.


ऑनलाइन एग्जाम कराने की उठाई मांग
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जहां शासन-प्रशासन सतर्क होने के निर्देश जारी कर रहा है,वहीं स्कूल-कॉलेजों में एक बार फिर ऑनलाइन क्लास लगाने और ऑनलाइन परीक्षा करवाने की मांग की जा रही है. गुरुवार को जबलपुर के होम साइंस महिला कॉलेज की सैकड़ों छात्राओं ने ऑनलाइन या फिर ओपन बुक एग्जाम करवाने के लिए जमकर प्रदर्शन किया.सैकड़ों छात्राएं NSUI के बैनर तले होम साइंस कॉलेज के सामने सड़क पर एकत्रित हो गईं और बीच सड़क पर बैठकर हंगामा किया. इस दौरान उन्होंने शिक्षामंत्री मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.छात्राओं द्वारा हंगामा करने की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया जिसने छात्राओं को समझाने का प्रयास किया. इस दौरान करीब आधे घंटे तक सड़क पर दोनों तरफ जाम लगा रहा.हालांकि पुलिस द्वारा कोरोना गाइड लाइन का हवाला देने के बाद छात्राएं सड़क से हट गई. 


शासन के आदेश के अनुसार आयोजित होगी परीक्षा
NSUI की छात्र नेता देवकी पटेल का कहना है कि उनकी सिर्फ यही मांग है कि कोरोना संक्रमण के चलते छात्राओं में भी डर का माहौल है.एक तरफ सिलेबस कंप्लीट नहीं हुआ और छात्राओं की तैयारी भी बहुत बेहतर नहीं है. इसलिए या तो ऑनलाइन एग्जाम करवाये जाएं या फिर ऑफ लाइन में ओपन बुक पद्धति से परीक्षा कराई जाए.वहीं कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि वे शासन के निर्देश पर ही परीक्षाएं आयोजित करते हैं और अभी तक ऑनलाइन परीक्षा करवाने के निर्देश नहीं मिले हैं, बल्कि 50 प्रतिशत छात्राओं की उपस्थिति के साथ परीक्षा करवाने के निर्देश हैं.होम साइंस कॉलेज की प्राचार्य नंदिता सरकार ने कहा कि यदि शासन द्वारा कोई निर्देश मिलते हैं तो उसी का पालन करते हुए परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी.


यह भी पढ़ें:


Bhopal News: चौथी पास के लिए निकली वैकेंसी, ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों ने किया आवेदन, जानिए वजह


Vaccine For Children: उज्जैन में कोरोना वैक्सीन लेने के बाद के बाद नौवीं क्लास की छात्रा की बिगड़ी तबियत, गई जान