Jabalpur News: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, चार जोड़ी रेलगाड़ियों की सेवाएं हुई बहाल, यहां देखें लिस्ट
Indian Railway: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे,बिलासपुर मण्डल द्वारा पश्चिम मध्य रेल,जबलपुर से संबंधित चार जोड़ी रेलगाड़ियों की सेवा को 12 जुलाई से बहाल किया जा रहा है.
![Jabalpur News: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, चार जोड़ी रेलगाड़ियों की सेवाएं हुई बहाल, यहां देखें लिस्ट Jabalpur Good news for railway passengers, services of four pairs of trains restored ANN Jabalpur News: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, चार जोड़ी रेलगाड़ियों की सेवाएं हुई बहाल, यहां देखें लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/09/547f97a66da4815dd49c5b5d45d9fb831657348550_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jabalpur News: रेल सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक खुशखबरी है. दरअसल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे,बिलासपुर मण्डल द्वारा पश्चिम मध्य रेल,जबलपुर से संबंधित चार जोड़ी रेलगाड़ियों की सेवा को 12 जुलाई से बहाल किया जा रहा है. बता दें कि पहले में इन रेलगाड़ियों को 16 जुलाई तक निरस्त कर दिया था. लेकिन अब इन सभी चारों रेलगाड़ियों की सेवाओं को बहाल करने का फैसला लिया गया है. इसमें बहुप्रतिक्षित लोकप्रिय रेलगाड़ी जबलपुर-अम्बिकापुर इंटरसिटी ट्रेन की सेवाएं भी बहाल हो रही है. नीचे भी गाड़ियों की लिस्ट दी गई है जिनकी सेवाएं बहाल हुई है....
ये रेलगाड़ियां हुई बहाल
1. 12 जुलाई से अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रतिदिन चलने वाली गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर तथा वापसी में गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस को 13 जुलाई से बहाल किया जा रहा है.
2. इसके अलावा 12 जुलाई से अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रतिदिन रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा और 13 जुलाई से गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस को बहाल किया जा रहा है.
3. 12 जुलाई से ही गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर-अंबिकापुर अपने प्राम्भिक स्टेशन से प्रतिदिन और गाड़ी संख्या 11266 अंबिकापुर-जबलपुर को 13 जुलाई से अपने प्रारम्भिक स्टेशन से बहाल किया जा रहा है.
4. वहीं इसके साथ 13 जुलाई से गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस और 14 जुलाई से गाड़ी संख्या 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से बहाल हो रही है.
बता दें कि रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि, वो ट्रेन से संबंधित अधिक जानकारी रेलवे पूछताछ एनटीईएस/139 से भी प्राप्त कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)