Jabalpur News: रेल सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक खुशखबरी है. दरअसल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे,बिलासपुर मण्डल द्वारा पश्चिम मध्य रेल,जबलपुर से संबंधित चार जोड़ी रेलगाड़ियों की सेवा को 12 जुलाई से बहाल किया जा रहा है. बता दें कि पहले में इन रेलगाड़ियों को 16 जुलाई तक निरस्त कर दिया था. लेकिन अब इन सभी चारों रेलगाड़ियों की सेवाओं को बहाल करने का फैसला लिया गया है. इसमें बहुप्रतिक्षित लोकप्रिय रेलगाड़ी जबलपुर-अम्बिकापुर इंटरसिटी ट्रेन की सेवाएं भी बहाल हो रही है. नीचे भी गाड़ियों की लिस्ट दी गई है जिनकी सेवाएं बहाल हुई है....


ये रेलगाड़ियां हुई बहाल


1. 12 जुलाई से अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रतिदिन चलने वाली गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर तथा वापसी में गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस को 13 जुलाई से बहाल किया जा रहा है.


2. इसके अलावा 12 जुलाई से अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रतिदिन रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा और 13 जुलाई से गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस को बहाल किया जा रहा है.


3. 12 जुलाई से ही गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर-अंबिकापुर अपने प्राम्भिक स्टेशन से प्रतिदिन और गाड़ी संख्या 11266 अंबिकापुर-जबलपुर को 13 जुलाई से अपने प्रारम्भिक स्टेशन से बहाल किया जा रहा है.


4. वहीं इसके साथ 13 जुलाई से गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस और 14 जुलाई से  गाड़ी संख्या 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से बहाल हो रही है.


बता दें कि रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि, वो ट्रेन से संबंधित अधिक जानकारी रेलवे पूछताछ एनटीईएस/139 से भी प्राप्त कर सकते हैं.  


ये भी पढ़ें - 


MP in Monsoon: मानसून में मध्य प्रदेश की इन जगहों पर जाइए घूमने, प्रकृति, इतिहास और आस्था के होंगे दर्शन


Scindia School Gwalior: ग्वालियर के सिंधिया स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं बच्चे को तो पहले जान लें क्या है फीस स्ट्रक्चर