MP: जबलपुर में बेखौफ बदमाश! पुलिस से शिकायत करने पर गुंडों ने की युवक के घर पत्थरबाजी, सामने आया वीडियो
MP News: जबलपुर के माढ़ोताल थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक घर में जमकर पत्थर बरसाए. इसके बाद धमकी देते हुए बदमाश फरार हो गए. इस मामले में पीड़ित परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में गुंडे-बदमाशों ने आम लोगों के नाक में दम कर रखा है. इससे आम लोगों का जीना मुहाल हो गया है. शहर में बदमाश बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इन बदमाशों पर पुलिस का भी कोई खौफ दिखाई नहीं दे रहा है. पिछले कई दिनों से ऐसी सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में कैद ऐसी तमाम घटनाएं सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
ताजा मामला जबलपुर के माढ़ोताल थाना क्षेत्र के शंकर नगर का है. यहां बदमाशों ने एक घर में जमकर पत्थर बरसाए. इसके बाद धमकी देते हुए बदमाश फरार हो गए. पीड़ित पक्ष के द्वारा इस पूरे मामले में माढ़ोताल थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है. पुलिस ने कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
माढ़ोताल थाना क्षेत्र के करमेता शंकर नगर में रहने बाले 22 वर्षीय अतीत शर्मा ने पुलिस को बताया कि वह एसी रिपेयरिंग का काम करते हैं. मंगलवार (8 मई) उसके घर के बाहर करीब आधा दर्जन से ज्यादा लड़के आए और पूछने लगे कि अतीत शर्मा का घर कौन सा है? इस दौरान अतीत की भाभी ने जवाब देते हुए पूछा कि क्या काम है? तभी बदमाशों ने उसे बाहर बुलाने को कहा.
#जबलपुर के माढ़ोताल थाना क्षेत्र के शंकर नगर में बदमाशों ने एक घर में घुसकर पत्थर बरसाए और जमकर तोड़फोड़ की.वारदात को अंजाम देने के बाद धमकी देते हुए बदमाश फरार हो गए.पूरी घटना #CCTV में कैद हुई है.@abplive @ABPNews @DGP_MP @SPJabalpur pic.twitter.com/nUpJESezkH
— AJAY TRIPATHI (ABP News) (@ajay_media) May 9, 2024
क्या है पूरा मामला?
बदमाशों ने कहा कि अतीत ने सौरभ यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है, इसका अंजाम बुरा होगा. यह कहते हुए बदमाश घर पर पत्थर बरसने लगे. इसी बीच उन्होंने घर के अंदर घुस का तोड़फोड़ भी कर दी. यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश अतीत शर्मा को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए.
एएसपी सूर्यकांत शर्मा के मुताबिक सीसीटीवी कैमरे के आधार पर पत्थर फेंकने वाले बदमाशों में यश तिवारी, दीपक अहिरवार, गुल्ली उर्फ अभिषेक गोस्वामी और लकी कुशवाहा की पहचान हुई है. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे बाकी चार बदमाशों की पहचान अभी की जा रही है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने पत्थरबाजी करने वाले बदमाशों के खिलाफ धारा 336, 147, 427 और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पत्थरबाजों की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है.