Jabalpur News: बेलगाम ऑटो पर नियंत्रण को लेकर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की फटकार के बाद सरकार एक्शन मोड में आ गई है. जबलपुर में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (RTO) संतोष पाल (Santosh Pal) खुद अपनी टीम लेकर सड़क पर उतरे और बगैर परमिट या ग्रामीण परमिट पर शहर में धमाचौकड़ी मचा रहे ऑटो रिक्शा वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की. जबलपुर आरटीओ संतोष पाल खुद सुबह से लेकर शाम तक कार्यवाही करते हुए नजर आए. आरटीओ यातायात अमले के साथ तीन पत्ती चौराहा ,बस स्टैंड, रसल चौक ,घंटाघर समेत शहर के एक दर्जन प्रमुख स्थानों पर पहुंचे और बिन परमिट भाग रहे ऑटो की धरपकड़ की. 


जबलपुर में दौड़ रहे 3300 ऑटो बिना परमिट


गौरतलब है कि जबलपुर शहर में खुद आरटीओ अमले ने यह बात मानी कि करीब 9000 ऑटो सड़कों पर दौड़ रहे हैं जिनमें से 5800 को परमिट मिला हुआ है. यानी करीब 3300 ऑटो बिना परमिट शहर की सड़कों पर दौड़ रहे हैं. पिछली सुनवाई में हाईकोर्ट ने अवैध ढंग से संचालित हो रहे ऑटो मामले पर हर सप्ताह सुनवाई नियत की थी. सरकार और परिवहन अमले को हाईकोर्ट ने निर्देश दिया था कि हर सप्ताह कंप्लायंस रिपोर्ट यानी एक्शन टेकन रिपोर्ट अदालत में पेश करेंगे.




कोर्ट की कड़ी फटकार के बाद जागा अमला


कड़ी फटकार के बाद जागा परिवहन अमला अब सड़कों पर है. आरटीओ संतोष पाल का कहना है कि जल्द ऐसे तमाम ऑटो चालकों की धर पकड़ कर लेंगे जो बिना परमिट शहर में दौड़ रहे हैं और यातायात नियमों का उल्लंघन कर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को भी उजाड़ रहे हैं. आज कार्रवाई के दौरान सौ से ज्यादा ऑटो पर चालान की कार्रवाई की गई. 


जब मुलायम सिंह यादव ने दिया कुमार विश्वास को समाजवादी पार्टी में शामिल होने का न्यौता, ठहाकों से गूंज उठी महफिल


Mumbai: मुंबई लोकल ट्रेन के यात्रियों के लिए खुशखबरी, UTS मोबाइल ऐप और पास लिंक होने से टिकट लेना आसान