Jabalpur News: राज्यपाल के कार्यक्रम में कोरोना विस्फोट, जिन्हें डिग्री देनी थी उनमें से 8 निकले पॉजिटिव
बुधवार को रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह का हिस्सा बनने पहुंचे कई लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. इसमें पीएचडी, पदकधारियों के अलावा विश्वविद्यालाय के कर्मचारी भी शामिल हैं.
![Jabalpur News: राज्यपाल के कार्यक्रम में कोरोना विस्फोट, जिन्हें डिग्री देनी थी उनमें से 8 निकले पॉजिटिव jabalpur governor convocation function corona case 8 degree revceiver test psotive ANN Jabalpur News: राज्यपाल के कार्यक्रम में कोरोना विस्फोट, जिन्हें डिग्री देनी थी उनमें से 8 निकले पॉजिटिव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/13/c1ce907b6001affb566440162619851b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP News: जबलपुर में कुलाधिपति यानी राज्यपाल के कार्यक्रम में कोरोना की एंट्री से हड़कम्प मच गया है. दरअसल मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल जबलपुर में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे और कार्यक्रम शुरू होने के पहले 8 छात्रों को कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट मिली. आनन-फानन में डिग्री लेने पहुंचे इन छात्रों को कार्यक्रम स्थल से हटाया गया और राज्यपाल की सेहत से खिलवाड़ करते हुए दीक्षांत समारोह पूर्ण किया गया.
8 डिग्रीधारियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से मचा हड़कंप
बुधवार को रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह का हिस्सा बनने पहुंचे कई लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. इसमें पीएचडी, पदकधारियों के अलावा विश्वविद्यालाय के कर्मचारी भी शामिल हैं. इन्हें मंच से ही घोषणा करके डॉक्टर से मिलने कहा गया, जिससे पूरे कार्यक्रम स्थल पर दहशत फैल गई. फिर वे दोबारा कार्यक्रम का हिस्सा नहीं बने. उनके कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिलते ही आनन-फानन में उन्हें दीक्षांत कार्यक्रम से अलग किया गया और आइसोलेट होने कहा गया. हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने सिर्फ 8 डिग्रीधारियों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है. दीक्षांत समारोह में शामिल होने वालों का एक दिन पहले सैंपल लिया गया था.
टेस्ट रिपोर्ट आने से पहले ही कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे छात्र
आश्चर्य की बात यह है कि जिनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, वे सभी बीते तीन दिनों से विश्वविद्यालय के कुंजीलाल प्रेक्षागृह में हो रही दीक्षांत रिहर्सल का हिस्सा भी बन रहे थे. जिला प्रशासन ने दीक्षांत कार्यक्रम करने से पहले आयोजन समिति के सभी सदस्यों सहित पदक व उपाधिधारियों का आरटीपीसीआर टेस्ट कराने के निर्देश दिए थे. इसके चलते सभी का टेस्ट मंगलवार दोपहर बाद हुआ था. बताया जा रहा है कि रिपोर्ट बुधवार की सुबह 10 बजे से आनी शुरू हुई. इधर दीक्षांत कार्यक्रम सुबह 11 बजे से होना था, इसके लिए एंट्री का समय एक घंटे पहले 10 बजे रखा गया था और जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई उनमें से कई कार्यक्रम का हिस्सा बनने कुंजीलाल प्रेक्षागृह पहुंच चुके थे. बाद में उन्हें डिपार्टमेंट ऑफ फिजिक्स भेज दिया गया. उसके बाद उन्हें घर जाने की सलाह दी गई.
कांग्रेस ने टालने का कहा था कार्यक्रम
कुलसचिव डॉ. बृजेश सिंह के मुताबिक 8 पीएचडी होल्डर्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने नहीं दिया गया और आइसोलेशन की सलाह दी गई. हालांकि कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए कांग्रेस सहित कई संगठनों द्वारा रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को टालने की मांग की जा रही थी. नगर कांग्रेस अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह अन्नू ने कुलपति डॉ कपिलदेव मिश्र से मिलकर दीक्षांत समारोह अभी करने के खतरे से अवगत कराया था.
यह भी पढ़ें-
Sehore News: सीहोर में रोजगार मेला में 36 करोड़ 75 लाख लोन मंजूर, MLA सुदेश राय ने कही ये बात
Jabalpur Crime: जबलपुर के पनागर में सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप, डेढ़ महीने में ऐसी दूसरी घटना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)