Jabalpur News: मध्य प्रदेश के राज्यपाल ने एक दीक्षांत समारोह कार्यक्रम विश्वविद्यालयों को सौंपी ये जिम्मेदारी, जानें क्या कहा
जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह में राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि जनजातीय समाज में जागरूकता लाना आज की महती आवश्यकता है.
MP News: मध्य प्रदेश के राज्यपाल और कुलाधिपति मंगुभाई पटेल ने युवाओं का आह्वान किया कि वे शिक्षा और ज्ञान को अपने व्यवहार आचरण में अपनायें. राज्यपाल पटेल बुधवार को जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड में आयोजित 33वें दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि दीक्षांत में श्रेष्ठ विद्यार्थियों को उपाधि और पदक प्रदान कर विश्वविद्यालय बौद्धिक परंपरा और उत्कृष्टता की संस्कृति को समाज में प्रसारित करता है.
'5-5 गांव गोद लेकर सिकल सेल के रोकथाम की दिशा में काम करें विश्वविद्यालय'
राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि जनजातीय समाज में जागरूकता लाना आज की महती आवश्यकता है. समाज के समग्र विकास और उत्थान में सभी के प्रयासों की जरूरत बताते हुए राज्यपाल ने जनजातीय समाज में अनुवांशिक रोग सिकल सेल के बढ़ते प्रभाव के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए इसके रोकथाम की दिशा में प्रयास किये जाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि सरकार के साथ विश्वविद्यालय भी अपने स्तर पर इसके लिए अभियान चलायें. राज्य के प्रत्येक विश्वविद्यालय 5-5 गांव गोद लेकर सिकल सेल के रोकथाम की दिशा में कारगर प्रयास कर सकते हैं.
दीक्षांत समारोह में प्रदान किए गए कुल 128 गोल्ड मेडल
दीक्षांत समारोह में वर्चुअल माध्यम से जुड़े मुख्य अतिथि प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि दीक्षांत समारोह ज्ञान, आत्मविश्वास और आकांक्षाओं को अभिव्यक्त करने वाला अप्रतिम अवसर है. स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि अगली शताब्दी भारत की होगी और उनके शब्दों को चरितार्थ करते हुए देश सक्षम नेतृत्व के चलते विश्व में अग्रणी पंक्ति में खड़ा है. बता दें कि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के मंच से एक डी.लिट् और 175 पीएच.डी. धारकों को उपाधियां और 64 छात्र-छात्राओं को कुल 128 स्वर्णपदक प्रदान किये गये.
यह भी पढ़ें-
Sehore News: सीहोर में रोजगार मेला में 36 करोड़ 75 लाख लोन मंजूर, MLA सुदेश राय ने कही ये बात
Jabalpur Crime: जबलपुर के पनागर में सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप, डेढ़ महीने में ऐसी दूसरी घटना