Jabalpur Robbery: मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में चोरों ने भगवान के घर यानी मंदिर को भी नहीं बख्शा. पिता-पुत्र चोर की जोड़ी ने रांझी थाना अंतर्गत सर्रापीपल स्थित हनुमान मंदिर (Hanuman Mandir) का ताला तोड़कर दान पेटी से चोरी कर ली. आरोपियों का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इसमें तीन चोर लोहे की छड़ की मदद से मंदिर की दान पेटी तोड़कर पैसे चोरी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध चोरों की पहचान की गई.
फिलहाल रांझी पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. रांझी टीआई सहदेव साहू के मुताबिक रविवार की दरमियानी रात तीन चोर रांझी के सर्रापीपल स्थित हनुमान मंदिर में चोरी करने के लिए दाखिल हुए. चोरों ने रॉड की मदद से दानपेटी का ताला तोड़कर पेटी में श्रद्धालुओं की दान की गई रकम लेकर रफूचक्कर हो गए.
दान पेटी की रकम उड़ा ले गए चोर
सोमवार की सुबह श्रद्धालु भगवान की पूजा-अर्चना करने पहुंचे तो मेन गेट का ताला टूटा देखकर दंग रह गए. यह खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते मंदिर में श्रद्धालु भक्तों का जमावड़ा लग गया और इस बात की सूचना रांझी पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस और मंदिर प्रशासन के लोगों ने अंदर जाकर देखा तो गेट का ताला और दानपेटी टूटी हुई थी. इसमें से दान के रुपए गायब थे.
मंदिर में चोरी की घटनाएं आम, पकड़ में नहीं आते चोर
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त कर ली है. टीआई सहदेव साहू का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा. बता दें कि मध्यप्रदेश के जबलपुर में मंदिर में चोरी की घटनाएं आम हो गई हैं. कुछ महीने पहले एक दुर्गा मंदिर में भी चोरी का सीसीटीवी फुटेज आए सामने आया था, जिसमें एक चोर मां भगवती से क्षमा मांगते हुए दान पेटी चुरा ले गया था.
इस तरह की चोरियां अमूमन पकड़ में भी नहीं आती हैं. लेकिन रांझी थाने की इस घटना में आरोपियों की पहचान से माना जा रहा है कि उनसे कुछ और चोरियों का खुलासा भी हो सकता है.
ये भी पढे़ें: Burhanpur: जंगल में खरगोश का शिकार कर रहे थे सात लोग, पुलिस ने घेराबंदी कर रंगे हाथों पकड़ा