Jabalpur High Court Uproar: मध्य प्रदेश के जबलपुर हाई कोर्ट (Jabalpur High Court) के वकील अनुराग साहू (Anurag Sahu) की आत्महत्या को लेकर साथी वकील काफी गुस्से में हैं. वकीलों ने आज शुक्रवार को घटना के बाद हाई कोर्ट परिसर में शव रखकर जमकर हंगामा (Uproar) किया. इसके साथ ही उन्होंने कोर्ट परिसर में तोड़फोड़ शुरू करते हुए आगजनी (Fire) की भी कोशिश की. इस दौरान पत्रकारों के कैमरे भी तोड़े और उनसे मारपीट भी की. इतना ही नहीं उन्होंने एमपी स्टेट बार के दफ्तर में आगजनी की. इस दौरान वकीलों ने सुरक्षा अधिकारी से भी हाथापाई की और वकील कोर्ट में ही धरने पर बैठ गए.


कोर्ट में हुई बहस के बाद अनुराग साहू ने उठाया ये कदम


जानकारी के अनुसार जबलपुर में मध्यप्रदेश हाई कोर्ट के वकील ने अनुराग साहू ने आज शुक्रवार को घर में फांसी लगा ली. बताया जा रहा है कि कोर्ट में एक केस की सुनवाई के दौरान दूसरे पक्ष के वकील से बहस के बाद वकील ने ये कदम उठाया. शुक्रवार को रेप के आरोपी पुलिस अफसर संदीप अयाची की जमानत के मामले में सुनवाई हुई. इस मामले में सदीप अयाची की तरफ से वकील अनुराग साहू पैरवी कर रहे थे और यह सुनवाई जज संजय द्विवेदी की कोर्ट में हुई.



नाराज होकर घर जाकर लगाई फांसी


इस दौरान कोर्ट में लगे लेटर बॉक्स में किसी ने इस केस से जुड़े तथ्यों को लेकर चिट्ठी डाल दी. अनुराग साहू ने कोर्ट से इस मामले की जांच की मांग की, इस पर विपक्ष के वकील ने नाराजगी जाहिर की. इसी बात पर दोनों में बहस हो गई और इससे वकील अनुराग साहू काफी खफा हो गए. इतना ही नहीं नाराज होकर वकील अनुराग साहू कोर्ट से घर गए और फांसी लगा ली. जब उनके साथी वकीलों को इस घटना की जानकारी मिली तो सभी वकील अनुराग का शव लेकर हाई कोर्ट पहुंच गए.


Ujjain: मां गढ़कालिका की आराधना से महाकवि कालिदास को मिला था ज्ञान, लिखा मेघदूत जैसा महाकाव्य


Congress President Election: कल कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरेंगे दिग्विजय सिंह, BJP ने क्या कहा?