Watch: जबलपुर की पहाड़ी पर भीषण आग, आसपास के गांवों में दहशत, वन विभाग ने तीन घंटे बाद पाया काबू
Jabalpur Forest Fire: बरेला स्थित शारदा मंदिर के पीछे पहाड़ी पर आग लगने से हड़कंप मच गया. आग देखते-देखते पहाड़ के दो किलोमीटर एरिया में फैल गई. काफी मशक्कत से वन विभाग की टीम ने आग पर आंशिक काबू पाया.
Barela Sharda Fire: मध्य प्रदेश में गर्मी बढ़ने के साथ आग लगने की घटना शुरू हो गई है. जबलपुर के बरेला की पहाड़ी पर सोमवार रात भीषण आग लग गई. आंग देखते-देखते कई किलोमीटर दायरे में फैल गई. पहाड़ी में अचानक आग लगने से आसपास के गांववासी सहम गए. आग लगने की सूचना पाकर वन कर्मी मौके पर पहुंचे. भीषण अगलगी की वजह से लपटें दूर दूर तक दिखाई दे रही थीं.
शोले आसमान में काफी ऊंचाई तक भड़के हुए थे. अनेक राहगीरों और गांव वालों ने अगलगी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. आग की लपटें 2-3 किलोमीटर तक लोगों को झुलसा रही थीं. कुछ देर बाद ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना वन विभाग को दी.
शारदा मंदिर के पीछे पहाड़ी में लगी आग
खबर मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. दो-तान घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. हालांकि, पहाड़ी की चोटी पर अभी भी आग के शोलों को देखा जा सकता है. वन विभाग ने परंपरागत उपाय अपनाकर आग को बढ़ने से रोक दिया. रात 8 बजे बरेला में शारदा मंदिर के पीछे पहाड़ी पर अगलगी की घटना हुई. वन विभाग को आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा.
जबलपुर के बरेला के समीप की पहाड़ी पर सोमवार की रात भीषण आग लग गई.आग पहाड़ी के कई किलोमीटर के दायरे में फैल गई थी.पहाड़ी में अचानक आग लगने से नजदीक बसे गांवों में हड़कंप मच गया.#mp_forest#fire@ABPNews @abplive @brajeshabpnews @Manish4all @viplav70 @ravindrajbp pic.twitter.com/yVhNQ0z4eh
— AJAY TRIPATHI (ABP NEWS) (@ajay_media) April 18, 2023
वन विभाग ने जानिए कैसे बुझाई आग
रात करीब 11 बजे परंपरागत तरीके से आग बुझाई जा सकी. किसी भी पहाड़ी जंगल में आग के फैलाव को रोकना बड़ी चुनौती होती है. आग सीमित क्षेत्र में रखने की कोशिश की जाती है. प्रभावित क्षेत्रों को अलग-अलग खंडों में बांटना, पर्याप्त पानी का भंडार रखना, वायरलैस के जरिए कर्मचारियों का आपसी संपर्क और सड़क के रास्ते तेजी से पहुंचने वाला आग बुझाने वाला दस्ता भी जरूरी है.
MP Temperature: गर्मी ने ढाया सितम! MP के कई जिलों में पारा 40 डिग्री के पार, जानें अपने शहर का हाल