Barela Sharda Fire: मध्य प्रदेश में गर्मी बढ़ने के साथ आग लगने की घटना शुरू हो गई है. जबलपुर के बरेला की पहाड़ी पर सोमवार रात भीषण आग लग गई. आंग देखते-देखते कई किलोमीटर दायरे में फैल गई. पहाड़ी में अचानक आग लगने से आसपास के गांववासी सहम गए. आग लगने की सूचना पाकर वन कर्मी मौके पर पहुंचे. भीषण अगलगी की वजह से लपटें दूर दूर तक दिखाई दे रही थीं.


शोले आसमान में काफी ऊंचाई तक भड़के हुए थे. अनेक राहगीरों और गांव वालों ने अगलगी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. आग की लपटें 2-3 किलोमीटर तक लोगों को झुलसा रही थीं. कुछ देर बाद ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना वन विभाग को दी.


शारदा मंदिर के पीछे पहाड़ी में लगी आग


खबर मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. दो-तान घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. हालांकि, पहाड़ी की चोटी पर अभी भी आग के शोलों को देखा जा सकता है. वन विभाग ने परंपरागत उपाय अपनाकर आग को बढ़ने से रोक दिया. रात 8 बजे बरेला में शारदा मंदिर के पीछे पहाड़ी पर अगलगी की घटना हुई. वन विभाग को आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा.






वन विभाग ने जानिए कैसे बुझाई आग


रात करीब 11 बजे परंपरागत तरीके से आग बुझाई जा सकी. किसी भी पहाड़ी जंगल में आग के फैलाव को रोकना बड़ी चुनौती होती है. आग सीमित क्षेत्र में रखने की कोशिश की जाती है. प्रभावित क्षेत्रों को अलग-अलग खंडों में बांटना, पर्याप्त पानी का भंडार रखना, वायरलैस के जरिए कर्मचारियों का आपसी संपर्क और सड़क के रास्ते तेजी से पहुंचने वाला आग बुझाने वाला दस्ता भी जरूरी है.


MP Temperature: गर्मी ने ढाया सितम! MP के कई जिलों में पारा 40 डिग्री के पार, जानें अपने शहर का हाल