Jabalpur News: जबलपुर में भगवा झंडा उतारने पर बवाल, हिंदू संगठनों ने नगर निगम की कार्रवाई पर जताया विरोध
Hindu New Year 2022: भगवा झंडा उतारने पर जबलपुर (Jabalpur) में विवाद हो गया. हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने झंडा उतार रही नगर निगम की टीम को दौड़ा दिया. सबसे ज्यादा बवाल बड़े फुहारे में हुआ.
Hindu New Year 2022: हिंदू नव वर्ष (Hindu New Year) पर जगह-जगह लगाए गए भगवा झंडा उतारने को लेकर जबलपुर (Jabalpur) में जमकर विवाद हो गया. हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने झंडा उतार रही नगर निगम की टीम को दौड़ा दिया. नगर निगम (Nagar Nigam) के स्वास्थ्य अधिकारी भूपेंद्र सिंह को धकिया कर भगाने का भी मामला सामने आया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि इंदौर में भगवा झंडा लगाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया जा रहा था, दूसरी तरफ जबलपुर में उत्सव के माहौल को खराब करने की कोशिश हो रही थी. सबसे ज्यादा बवाल शहर के मुख्य बाजार बड़े फुहारे में हुआ.
हिंदू नव वर्ष के मौके पर क्यों हुआ बवाल?
बड़े फुहारे में चैत्र नवरात्र (Chaitra Navratri) और हिंदू नव वर्ष के मौके पर हिंदूवादी संगठनों की ओर से भगवा झंडे लगाए गए थे. लेकिन नगर निगम कमिश्नर का आदेश मिलने के बाद निगम की टीम भगवा झंडे को उतारने पहुंच गई. विहिप (VHP) के पदाधिकारी यतेंद्र उपाध्याय ने आरोप लगाया कि नगर निगम के कर्मचारी भगवा झंडा को उतारकर कचरे की गाड़ी में डाल रहे थे. नगर निगम कर्मचारियों की कार्रवाई पर स्थानीय लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया.
Indore News: इंदौर क्राइम ब्रांच ने IPL पर सट्टेबाजी का किया खुलासा, मोबाइल-लैपटॉप समेत नकदी बरामद
निगम कर्मचारियों को मौके से खदेड़ा गया
हिंदूवादी संगठनों के साथ मिलकर लोगों ने नगर निगम कर्मचारियों को मौके से खदेड़ दिया और नगर निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. नाराज लोगों ने बड़े फुहारे पर कुछ देर के लिए चक्का जाम कर प्रशासन की कार्रवाई का विरोध किया. एडीएम राजेश बाथम ने बताया कि हिंदूवादी संगठनों ने नगर निगम की कार्रवाई का विरोध किया है. प्रशासन के पास शिकायत आई है. मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
Jabalpur News: जबलपुर के इस मंदिर में मां काली को आता है 'पसीना', गर्मी से बचाने के लिए लगाया गया AC