Jabalpur Viral Video: मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है. शहर के मदन महल रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में एक लड़की नीचे गिर गई. मदन महल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर जैसे ही ट्रेन चलने लगी तो लड़की ने उसमें चढ़ने का प्रयास किया. तभी ट्रेन से उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गई. आनन-फानन में ट्रेन रुकवाकर उसे बाहर निकाला गया और अस्पताल में भर्ती किया गया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.


इस संबंध में मदन महल जीआरपी प्रभारी राजेश राज ने बताया कि ढीमरखेड़ा निवासी 18 वर्षीय काजल दुबे रविवार (3 मार्च) को भोपाल के लिए श्रीधाम एक्सप्रेस ट्रेन पकड़नी थी. मदन महल स्टेशन पर शाम 6 बजे श्रीधाम एक्सप्रेस में जब वह चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रही थी. इसी दौरान उसका पैर अनियंत्रित हो गया. वह अनबैलेंस होकर ट्रेन से नीचे गिरकर प्लेटफॉर्म अंदर की ओर चली गई. यह देख प्लेटफॉर्म में मौजूद लोगों ने शोर मचाया.


सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना


इसी दौरान भीतर बैठे यात्रियों ने चेन खींचकर ट्रेन को रुकवाया. इसके बाद जीआरपी व आरपीएफ की मदद से लड़की को बाहर निकालकर तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. रोंगटे खड़ी कर देने वाली यह घटना स्टेशन में लगे सीसीटीवी टीवी कैमरे में भी कैद हो गई.






और भी लोग कर रहे थे ट्रेन में चढ़ने की कोशिश


हालांकि, रेलवे बार-बार यात्रियों को चेतावनी देता है कि चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास जानलेवा हो सकता है,इसके बावजूद लोग नहीं मानते है. अक्सर जल्दबाजी के चक्कर में चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में बड़ी दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. मदनलाल महल स्टेशन की घटना के सीसीटीवी फुटेज में भी देखा जा सकता है कि कई यात्री ट्रेन चलने के बाद दौड़कर उसमें बैठने का प्रयास कर रहे थे.


यह भी पढ़ें: Bharat Jodo Nyay Yatra: सिंधिया के गढ़ में राहुल गांधी की यात्रा, हेलीकॉप्टर की नहीं मिली इजाजत, अब ऐसे करेंगे सफर