MP News: जबलपुर में आठ लोगों की मौत के जिम्मेदार दो फरार डॉक्टर सुरेश पटेल और निशिंत गुप्ता को पकड़ लिया गया है. बीते 47 दिन से फरार चल रहे इन दो आरोपी डॉक्टरों पुलिस नहीं पकड़ सकी बल्कि उन्होंने कोर्ट में खुद सरेंडर किया है. हालांकि उन पर पुलिस ने दस-दस हजार का इनाम घोषित किया था. दरअसल, विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित न्यू लाइफ मल्टी स्पेशिएलिटी अस्पताल में एक अगस्त को आग लगने से 8 लोगों की मौत हो गई थी.


दोनों आरोप थे फरार
इस मामले में अस्पताल के पार्टनर दो डॉक्टर घटना के बाद से फरार थे. इस दौरान लगातार अदालतों में जमानत की अर्जी लगा रहे थे. शनिवार को दोनों फरार इनामी डॉक्टरों ने कोर्ट पहुंचकर सरेंडर कर दिया. सरेंडर की जानकारी लगने पर पुलिस कोर्ट पहुंची और पूछताछ करने के लिए उन्हें दो दिन की रिमांड पर ले लिया. इस अग्निकांड मामले को लेकर विजय नगर थाने में अस्पताल के पार्टनरों में डॉ. निशिंत गुप्ता, डॉ. सुरेश पटेल, डॉ. संतोष सोनी, डॉ. संजय पटेल के अलावा मैनेजर विपिन पांडे और सहायक मैनेजर राम सोनी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया था.चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था लेकिन डॉ. निशिंत गुप्ता और डॉ. सुरेश पटेल घटना के बाद से फरार थे.


Jodhpur News: आज जोधपुर दौरे पर पहुंचेंगे CM Ashok Gehlot, 8 रुपये में भरपेट खाना देने वाली योजना का करेंगे शुभारंभ


आरोपी के तलाश में पुलिस ने मारा था छापा
पुलिस ने आरोपी तलाश में पुलिस टीमों को नोएडा, महाराष्ट्र, इंदौर आदि स्थानों पर भेजा गया था लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी. एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा उनकी गिरफ्तारी के लिए 10-10 हजार का इनाम घोषित किया गया था. शनिवार को दोनों आरोपियों ने अचानक कोर्ट में सरेंडर कर दिया. उनके सरेंडर करने की भनक तक पुलिस को नहीं हुई.कोर्ट से सूचना मिलने पर उन्हें पुलिस रिमांड पर लिया गया.


आरोपियों से की जा रही रही है पूछताछ
सीएसपी तुषार सिंह का कहना है कि आरोपी डॉक्टरों द्वारा इतने समय तक कहां फरार थे और इस दौरान उनका किस-किस से संपर्क हुआ था आदि बिंदुओं पर जानकारी हासिल करने को लिए आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है.


Bharatpur: 'किसान आंदोलन में अंतरराष्ट्रीय ताकतों का हाथ', MSP कमेटी के सदस्य कृष्ण वीर चौधरी का आरोप