Jabalpur Hospital Fire News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में अस्पताल में लगी भीषण आग से अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है. इस आग की घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपये मुआवजा देना का एलान किया है. गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी. घायलों के इलाज का खर्च राज्य सराकर वहन करेगी.


सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा- जबलपुर के एक अस्पताल में भीषण अग्नि दुर्घटना का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. स्थानीय प्रशासन और कलेक्टर से निरंतर संपर्क में हूं. मुख्य सचिव को संपूर्ण मामले पर नजर बनाये रखने के लिए निर्देश दिया है. राहत एवं बचाव के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं.


Indore News : पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में दो बदमाश हुए घायल, लूट की कई वारदातों में थी तलाश


जबलपुर के न्यू लाइफ अस्पताल में आग से हुई दुर्घटना में अमूल्य जिंदगियों के असमय निधन के समाचार से हृदय दु:ख से भरा हुआ है. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. दु:ख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवार स्वयं को अकेला न समझें,मैं और संपूर्ण मध्यप्रदेश परिवार के साथ है. राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता प्रदान की जायेगी।घायलों के संपूर्ण इलाज का व्यय भी सरकार वहन करेगी.


दरअसल, गोहलपुर थाना क्षेत्र के चंडाल भाटा इलाके में न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में दोपहर में अचानक से आग भड़क गई. इस प्राइवेट अस्पताल से निकासी का एक ही रास्ता होने के कारण अधिकांश लोग अंदर ही फंस गए. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. दमकल के वाहन भी शुरुआत में आग पर काबू नहीं कर पा रहे थे. बाद में जब बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बिजली कनेक्शन काटा तब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग को काबू में किया गया.


Sawan 2022: उज्जैन में महाकाल के दरबार में अगले 3 दिन उमड़ेगा शिव भक्तों का सैलाब, भीड़ संभालने के लिए किए गए हैं ये इंतजाम