MP News: जबलपुर के न्यू लाइफ मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल (New Life Multispecialty Hospital) में हुए अग्निकांड की जांच के लिए राज्य शासन ने कमिश्नर बी चन्द्रशेखर की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय समिति गठित की है. इस समिति में संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाए संजय मिश्रा, नगर तथा ग्राम निवेश के संयुक्त संचालक आरके सिंह और अधीक्षण यंत्री विद्युत सुरक्षा अरविंद बोहरे होंगे. यह समिति एक माह में अपनी रिपोर्ट देगी.


किस बात की जांच करेगी समिति


यह समिति अग्निकांड के कारणों, अस्पताल में फायर सेफ्टी, इलेक्ट्रिकल सेफ्टी से संबंधित अनुमतियां और व्यवस्थाएं, नगर पालिका अधिनियम के प्रावधान अनुसार भवन अनुज्ञा संबंधी अनुमतियों और उनका क्रियान्वयन, मध्य प्रदेश उपचर्यगृह और रूजोपचार संबंधी स्थापनाएं, (रजिस्ट्रीकरण और अनुज्ञापन) अधिनियम 1973 अंतर्गत अस्पताल रजिस्ट्रेशन की वैधानिक स्थिति और अन्य कई आवश्यक बिंदुओं की जांच करेगी. अपर मुख्य सचिव मध्य प्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने उक्त समिति से जांच उपरांत रिपोर्ट एक महीने के अंदर राज्य शासन के समक्ष प्रस्तुत करने को कहा है. 


Indore Crime News: पति ने पत्नी पर भाई के साथ संबंध बनाने के लिए बनाया दबाव, विरोध करने पर उठाया यह कदम


आठ लोगों की हुई है मौत


गौरतलब है कि इस अग्निकांड में 8 लोगों की मौत हो गई थी और 5 लोग झुलस गए थे. फिलहाल जबलपुर के न्यू लाइफ मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में आवश्यक अनुमतियों से जुड़े कई सवाल उठ रहे है. जिनका जवाब शासन को देना है. इस बीच इस हादसे में मारे गए 8 लोगों में से 7 लोगों की पहचान हो गई है. वहीं एक महिला की मृतक की अभी भी पहचान नहीं हो पाई है.


Jabalpur Hospital Fire: नियमों की अनदेखी कर चल रहा था न्यू लाइफ मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, कौन लेगा आठ मौतों की जिम्मेदारी