Jabalpur Hospital Fire Case: जबलपुर के न्यू लाइफ हॉस्पिटल में हुए अग्निकांड को लेकर पुलिस एक्शन में हैं. इस हादसे को लेकर पुलिस ने चार डॉक्टरों में से एक गिरफ्तार कर लिया है. जबलपुर में सोमवार को दमोह नाका के पास न्यू लाइफ मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में भीषण आग लगी थी. इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई थी. इस आग पर दमकल विभाग ने एक घंटे में काबू पाया था. 


पुलिस अधीक्षक (एसपी) सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि डॉ संतोष सोनी को उमरिया जिले से गिरफ्तार किया गया है और उसकी न्यू लाइफ मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल में 25 फीसदी की हिस्सेदारी है. उन्होंने कहा कि पुलिस अस्पताल के अन्य मालिकों की तलाश कर रही है. उन्होंने बताया कि अस्पताल ने पिछले साल मार्च में अस्थायी अग्नि अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) ली थी और इसकी वैधता इस साल मार्च में समाप्त हो गई थी. उन्होंने बताया, “अस्पताल में अस्थायी अग्नि एनओसी में स्वीकृत अग्नि योजना के तहत पर्याप्त अग्निशामक यंत्र नहीं थे. अस्पताल से आपात स्थिति में निकलने के लिए मार्ग नहीं था और विद्युत सुरक्षा ऑडिट नहीं किया गया था.”


Bhopal EOW Raid: भोपाल में स्वास्थ्य विभाग में क्लर्क के घर पर पड़ा छापा तो पी लिया जहर, 80 लाख कैश मिले


पुलिस ने अस्पताल में आग लगने की घटना के बाद विजय नगर थाने में डॉ निशित गुप्ता, डॉ सुरेश पटेल, डॉ संजय पटेल, डॉ संतोष सोनी और सहायक प्रबंधक राम सोनी के खिलाफ आईपीसी की धारा 304, 308 और 34 के तहत सोमवार को मामला दर्ज किया था.


इस घटना को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर के संभागीय आयुक्त से हादसे की जांच शुरू करने को कहा. इसके साथ ही सीएम चौहान ने इस दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की साहयता राशि देने की भी घोषणा की. वहीं गंभीर रूप से घायलों के लिए 50,000 रुपये की सहायता की भी घोषणा की है और सीएम ने कहा कि घायलों के इलाज का खर्चा सरकार उठाएगी.


Mob Lynching in MP: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में भीड़ ने की गोतस्करों की पिटाई, एक की मौत, दो घायल