जबलपुर के 5-स्टार होटल में फिर लगी आग, शादी के लिए लगा लाखों का शामियाना खाक
Jabalpur Hotel Fire: जबलपुर के विजन महल होटल में देर रात आग तब लग गई जब यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए कई लोग मौजूद थे. दमकल की 6 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
![जबलपुर के 5-स्टार होटल में फिर लगी आग, शादी के लिए लगा लाखों का शामियाना खाक Jabalpur Hotel Vision Mehal Fire in Wedding Stall Burnt Six Tenders on Spot जबलपुर के 5-स्टार होटल में फिर लगी आग, शादी के लिए लगा लाखों का शामियाना खाक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/30/ae7d9bb578a97257425c00c04fdeeb8c1714466378832584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jabalpur Hotel Fire: मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक पांच सितारा होटल में फिर आग लगने की खबर है. शहर के आलीशान होटल विजन महन में आग इतनी भीषण लगी कि लाखों का सामान एक बार में खाक हो गया. हादसा सोमवार देर रात करीब 1.30 बजे हुई, जब यहां वेडिंग पार्टी चल रही थी. इस दौरान लाखों का शामियाना आग के हवाले हो गया. हालांकिं, आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है.
मामला जबलपुर के थाना गोराबाजार के विजन महल होटल का है, जहां आग लगने की सूचना पा कर दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और हालात पर काबू पाया गया. बताया जा रहा है कि आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि मेहमानों सहित होटल में ठहरे सभी यात्रियों को बाहर भागना पड़ा.
#जबलपुर की आलीशान होटल विजन होटल में लगी आग से मची अफरातफरी.टेंट का सामान जलकर खाक.आग बुझाने के नहीं थे पर्याप्त इंतेजाम.कोई जनहानि नही हुई.आग का वीडियो हुआ वायरल.@abplive @DGP_MP@DM_Jabalpur@SPJabalpur@Vijanmahal @Manish4all pic.twitter.com/S3quwq4mjC
— AJAY TRIPATHI (ABP News) (@ajay_media) April 30, 2024
जबलपुर के सबसे महंगे होटलों में शामिल विजन महल
बताया जा रहा है कि विजन महल होटल जबलपुर के सबसे महंगे होटल्स में शामिल है और यहां की व्यवस्था दुरुस्त होने का दावा किया जाता है. फिर भी, आग लगना औऱ उसकी वजह पता न चल पाना बड़ी लापरवाही को दर्शाता है. फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
शादी समारोह में आग के हादसे बढ़े
ऐसा देखा जा रहा है कि कुछ समय से शादी समारोह या बड़े कार्यक्रमों में अग्निकांड की संख्या बढ़ती दिख रही है. साज-सज्जा के कई सामान और ज्यादा भीड़ होने के कारण सुरक्षा में लापरवाही बरती जा रही है. यही वजह है कि शादी-ब्याह का बर्थडे जैसे बड़े कार्यक्रमों में, जहां आग का इस्तेमाल भी ज्यादा है, वहां हादसे बढ़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: इंदौर से अक्षय कांति बम की उम्मीदवारी वापसी के बाद अब मामला हाई कोर्ट पहुंचा, क्या होगा?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)