Leopard Hunt in Jabalpur: जबलपुर में तेंदुआ का शिकार (Leopard Hunt) करने के लिए करंट का इस्तेमाल किया गया. शिकारियों (Hunters) ने तेंदुआ को करंट लगाकर मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना वन विभाग (Forest Department) को मिलते ही हड़कंप मच गया. वन विभाग की टीम पशु चिकित्सा महाविद्यालय की केजुअल्टी में तेंदुआ का पोस्टमार्टम कराने के लिए लाई है.


विभागीय अधिकारियों की मानें तो तेंदुआ की मौत का रहस्य पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलेगा लेकिन प्रथम दृष्टया जांच में लग रहा है कि तेंदुआ की मौत करंट लगने से हुई है. तेंदुआ की उम्र करीब 6 साल बताई जा रही है. वन विभाग मामले की जांच में जुटा है.


करंट लगाकर तेंदुए का किया गया शिकार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
वन विभाग के परिक्षेत्र सहाय कालूराम पटेल ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि इंद्राना के घने जंगल में एक तेंदुआ मृत अवस्था में पड़ा है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचा गया. जांच करने पर तेंदुआ जंगल में मृत अवस्था में पाया गया. नानाजी देशमुख वैटनरी साइंस यूनिवर्सिटी के फोरेंसिक साइन्स विभाग की डायरेक्टर शोभा जावरे ने बताया की फिलहाल प्राथमिक तौर पर तेंदुए की मौत के पीछे करंट का कयास लगाया जा रहा है. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट होगा.


गौरतलब है कि शिकारियों के शिकार से वन्यजीवों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. शिकारी वन्यजीवों को पकड़ने के लिए नए नए हथकंडे अपनाते हैं. जाल में फंस जाने के बाद वन्यजीवों की तस्करी कर मोटी रकम कमाई जाती है. 


Exclusive: Priyanka Gandhi का PM Modi और CM Kejriwal पर बड़ा हमला, बताया बड़े मियां-छोटे मियां


Hijab Row: हिजाब विवाद पर OIC के बयान पर भारत का सख्त रुख, विदेश मंत्रालय ने दिया करारा जवा