IGNOU Exam Update: कोरोना के बढ़ते मामलों का असर, इग्नू की परीक्षा को लेकर हुआ ये बड़ा फैसला
Jabalpur News: कोविड की तीसरी लहर के कारण इग्नू की परीक्षाएं स्थगित की गई है. इग्नू के अधिकारियों ने कहा, बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर ये फैसला लिया है, आगे की जानकारी इग्नू की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.
Madhya Pradesh News: देश में बढ़ रही कोरोना वायरस और ओमिक्रोन का असर धीरे-धीरे अब विद्यार्थियों की पढ़ाई-लिखाई पर भी दिखने लगा है. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की दिसंबर-2021 की सत्रांत परीक्षा जो 20 जनवरी 2022 से शुरू होने वाली होने वाली थी, उसे वर्तमान कोविड परिस्थितियों को देखते हुए छात्रहित में आगामी आदेश तक स्थगित की जा रही है. इग्नू के कुलसचिव, विद्यार्थी मूल्यांकन प्रभाग ने जारी अधिसूचना में बताया है कि पूर्व-निर्धारित परीक्षाओं को स्थगित करने का बड़ा निर्णय कोविड के मामलों की तेजी से बढ़ती संख्या और उसके मद्देनजर लागू की जा रही पाबंदियों के कारण किया गया है. यह निर्णय इग्नू द्वारा शिक्षार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रख कर लिया गया है.
इग्नू की ऑफिसियल वेबसाइट पर रखनी होगी नजर
दिसंबर 2021 सत्रांत परीक्षाओं की आगामी तिथियों की घोषणा परीक्षा प्रारंभ होने के 15 दिवस पूर्व विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर की जाएगी. विद्यार्थियों से अपेक्षा की गई है कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ignou.ac.in को समय समय पर देखते रहें.
जरुरत पढ़ने पर कर सकते हैं संपर्क
किसी भी आवश्यक परिस्थितियों के लिए क्षेत्रीय केंद्र के कार्यालयीन नंबरों (0761-2600411, 0761-2609896) पर संपर्क किया जा सकता है, अथवा अपने निकटवर्ती परीक्षा केंद्र/अध्ययन केंद्र अथवा क्षेत्रीय केंद्र जबलपुर से संपर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
Weekend Curfew In Delhi: दिल्ली में 17 हजार से अधिक नए केस, शुरू हुआ 55 घंटे का वीकेंड कर्फ्यू